चंडीगढ़: रविवार को लुधियाना सेंट्रल जेल के 26 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लुधियाना चीफ मेडिकल ऑफिसर राजेश कुमार बग्गा ने इसकी पुष्टि की है. सभी कैदी एसिम्टोमैटिक थे. अब कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद सभी 32 कैदियों को जेल के अंदर अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है जिससे अन्य कैदियों को संक्रमण न फैले.


9 जून को कैदियों को स्पेशल कोविड जेल से शिफ्ट कर लुधियाना सेंट्रल में लाया गया था. जहां दोबारा कोविड टेस्ट के दौरान उन्हें पॉजिटिव पाया गया. लुधियाना जेल अधीक्षक राजीव अरोड़ा ने बताया कि 32 कैदियों ने ब्रोस्टल जेल में क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया था. उसके बाद उन्हें सेंट्रल जेल लाया गया. लुधियाना सेंट्रल जेल में लाए जाने से पहले उनका टेस्ट निगेटिव आया था. मगर अब जब दोबारा कोरोना का टेस्ट हुआ तो उन्हें पॉजिटिव पाया गया. उन्होंने बताया कि सभी कैदियों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है.


जेल विभाग ने चिन्हित किए थे कोविड जेल


सूत्रों के मुताबिक कोरोना महामारी फैलने के बाद जेल विभाग ने कोविड जेल को विशेष तौर पर चिन्हित किया था. लुधियाना, भटिंडा, बरनाला और पट्टी की कोविड जेलों में नए कैदियों को 14 दिनों तक रखा जाता. फिर उनका कोविड टेस्ट कराकर सामान्य जेलों में शिफ्ट कर दिया जाता. गैर कोविड जेलों में लाए गए कैदियों को 14 दिनों के बाद दूसरा टेस्ट कराया जाता था. पिछले महीने लुधियाना की कोविड जेल में 45 कैदियों को लाया गया था. ये सभी अलग-अलग मामलों में पकड़े गए थे. कोविड टेस्ट के बाद उन्हें आइसोलेशन में रख दिया गया था. उनमें से 13 जमानत पर रिहा होकर जेल से निकल चुके थे.


सेंट्रल जेल लुधियाना के 26 कैदी कोरोना पॉजिटिव


बाकी बचे 32 कैदियों को उनका दूसरा कोरोना टेस्ट कराया गया तो उनका रिजल्ट निगेटिव आया जिसके बाद उन्हें सामान्य जेल में शिफ्ट कर दिया गया. मगर जब सेंट्रल जेल में एक बार फिर उनका टेस्ट कराया गया तो सभी 26 कैदी पॉजिटिव पाए गए. वहीं अमृतसर के नजदीक तैनात DSP रैंक के अधिकारी जंदियाला गुरु और उनकी पत्नी को भी घर रहने को कहा गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके अंदर कोरोना के मामूली लक्षण पाए गए हैं.


पश्चिम बंगालः BJP सांसद ने TMC पर लगाया हमले का आरोप, तृणमूल का जवाब- उन्होंने लोगों को भड़काया


कांग्रेस का PM केयर्स फंड से वेंटिलेटर खरीद में धांधली का आरोप, राहुल गांधी ने कहा- भारतीयों की जान खतरे में डाली जा रही है