मुंबई: मुंबई के मुम्बई सेंट्रल इलाके में स्थित वॉकहार्ट हॉस्पिटल को पूरी तरह सील कर दिया गया है. मुंबई सेंट्रल के नामी वॉकहार्ट हॉस्पिटल में 26 नर्स व 3 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद हड़कम मचा हुआ है. हॉस्पिटल से 270 लोगों का सैंपल लिया गया है और जिनकी टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है. हॉस्पिटल के अंदर लोगों को बाहर जाने की अनुमति नहीं है.
26 नर्सों और तीन डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वॉकहार्ट हॉस्पिटल को बीएमसी ने सील कर दिया है. अब यहां पर महत्वूपर्ण टीमों के अलावा कोई भी नहीं जा सकेगा. इस मामले को लेकर केरला के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के साथ फोन पर बातचीत कर स्थिती का जायजा लिया है. रमेश चेन्नीथला ने एबीपी न्यूज़ को एक वीडियो संदेश के माध्यम से बताया की मुंबई के वॉकहार्ट प्राइवेट हॉस्पिटल में 40 नर्सेस कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और 150 नर्सेस को हॉस्पिटल वार्ड में ही आयसोलेशन में रखा गया है.
इस हॉस्पिटल में 200 नर्सेस जो हैं वो केरला से हैं, ''हमने स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत कर उनकी स्थिती के बारे में जानकरी ली है. देश में कोरोना महामारी का कहर है जिसके खिलाफ हमारे देश का मेडिकल स्टाफ लड़ रहा है. ऐसे में हमारे मेडिकल स्टाफ को उनकी सुरक्षा के लिए जरूरती PPE (Personal Protection Equipment) मुहैया करने की जरूरत है."
मुंबई महानगरपालिका के एडिशन म्युनिसिपल कमिश्नर सुरेश काकनी ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि एग्जिक्युटिव हेल्थ ऑफिसर की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया है, जो यह पता करेगी कि हॉस्पिटल में इतनी व्यवस्था के बीच यह वायरस कैसे फैल गया ? बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हॉस्पिटल के तकरीबन 270 कर्मचारियों और मरीजों के सेम्पल्स भी टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं. जिन नर्सों के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं, उन्हें विले पार्ले स्थित क्वार्टर्स से हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. इन सबके बीच हॉस्पिटल की कैंटीन लगातार चल रही है. इसी के जरिए सभी को खाना परोसा जाएगा.
Coronavirus: झारखंड में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव, आखिर क्या है इसका तब्लीगी कनेक्शन?
रिजर्व बैंक ने करेंसी मार्केट के लिए ट्रेडिंग के समय में किया बदलाव, BSE और NSE के समय में बदलाव नहीं