नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में 3229 नए मामले सामने आए हैं और 26 लोगों की मौत हुई है. आम आदमी पार्टी के तीन विधायक गिरिश सोनी, प्रमीला टोकस और विशेष रवि भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा दिल्ली विधानसभा के तीन स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बीती रात से बुखार है.


वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 की वजह से होने वाली मौतों की चिंता होनी चाहिए, मामलों की संख्या की नहीं. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में पहली बार होम आइसोलेशन का आइडिया दिल्ली में अपनाया गया. दिल्ली में अभी तक 1 लाख 15 हजार 254 लोगों का इलाज घर पर किया गया है. इनमें से 16 हजार 568 अभी फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. सिर्फ 30 लोगों की मृत्यु हुई जो की 0.03 फीसदी डेथ रेट है.


इसके साथ ही उन्होंने कहा, “हर दिन दिल्ली में प्रति मिलियन 3000 टेस्ट हो रहे हैं. इंग्लैंड में भी 3000, अमरीका में 1300 और रूस में 2300. दिल्ली के अलावा पूरी दुनिया में कोई ऐसा शहर या देश नहीं जिसने अपनी आबादी का 10 फीसदी टेस्ट कर लिया हो.”


दिल्ली में कोरोना की मौजूदा संख्या?


दिल्ली सरकार के मुताबिक, 3229 नए मामले सामने आने के बाद यहां पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख 21 हजार 533 हो गई है. इस वायरस की वजह से अब तक दिल्ली में 4770 लोगों की जान जा चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 28 हजार 641 है और इलाज के बाद अब तक 1 लाख 88 हजार 122 लोग ठीक हो चुके हैं.


संसद पर कोरोना का साया: लोकसभा के 17 और राज्यसभा के छह सांसद कोविड-19 पॉजिटिव, बढ़ सकता है आंकड़ा