रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,450 नए मामलों की पुष्टि हुई. राज्य में एक दिन में आने वाले मामलों के लिहाज से यह अबतक सबसे अधिक. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के शिकार होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 70,777 हो गई है.


राज्य में मंगलवार को 773 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वहीं, इस अवधि में 15 संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज संक्रमण के 3,450 नये मामले सामने आए हैं.


सामने आए संक्रमितों में रायपुर जिले के 1015, बिलासपुर के 232, राजनांदगांव के 223, बलौदाबाजार के 214, कबीरधाम के 169, कोरबा के 158, दुर्ग के 138, बस्तर के 136, सरगुजा के 123, रायगढ़ के 121, जांजगीर-चांपा के 120, बालोद के 85, बीजापुर के 81, महासमुंद के 77, मुंगेली के 75, दंतेवाड़ा और कांकेर के 58-58, धमतरी और कोरिया के 51-51, गरियाबंद के 48, नारायणपुर के 45, जशपुर के 41, सूरजपुर के 39, कोण्डागांव के 37. बलरामपुर और सुकमा के 19-19, बेमेतरा के 15 तथा अन्य राज्य के दो मरीज शामिल हैं.


अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 8,27,074 नमूनों की जांच की गई है. इनमें 70,777 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 34,238 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 35,951 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 588 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 23,621 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 278 लोगों की मौत हुई है.


इसे भी पढ़ेंः
जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों ने पिछले 6 महीनों में 138 आतंकियों को किया ढेर, 50 जवान हुए शहीद


21 सितंबर से इन रूट पर चलेंगी 40 क्लोन ट्रेनें, पढ़ें पूरी लिस्ट और शेड्यूल