Covid-19: इन 18 ज़िलों में हैं देश के 35 फीसदी एक्टिव केस, केरल के 7 और महाराष्ट्र के 6 ज़िले हैं शामिल
राहत की बात ये है कि भारत में एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही है. 11 हफ्ते बाद भारत में एक्टिव केस 6 लाख 25 हजार से कम हैं. वहीं हर दिन नए मामले में भी कमी आई है.
नई दिल्ली: भारत में 79 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1,19,502 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं अभी भी भारत में 6,25,857 एक्टिव केस यानी संक्रमित मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 35% एक्टिव केस देश के 18 जिलों में है. इसमें से केरल के 7 और महाराष्ट्र के 6 जिले हैं.
ये जिले हैं बेंगलुरुअर्बन, मुंबई, पुणे, थाने, मल्लापुरम, एर्नाकुलम, चेन्नई, कोझीकोड, त्रिशूर, नागपुर, नासिक, अलपूझा, पलक्कड़, तिरुवंतपुरम, रायपुर, कोलकाता, 24 परगना नॉर्थ और अहमदनगर.
सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस बेंगलुरु अर्बन में बेंगलुरु अर्बन में 8.56% एक्टिव केस हैं. इसके बाद मुंबई में 3.25%, पुणे में 2.35%, थाने में 1.94%, मल्लापुरम में 1.79%, एर्नाकुलम में 1.77%, चेन्नई में 1.55%, कोझीकोड में 1.53%, त्रिशूर में 1.42%, नागपुर में 1.39% , नासिक में 1.34% अलपूझा में 1.34%, पलक्कड़ में 1.31%, तिरुवंतपुरम में 1.21%, रायपुर में 1.15%, कोलकाता में 1.13% , 24 परगना नॉर्थ में 1.11% और अहमदनगर में 1.01% एक्टिव केस हैं. इन जिलों में लगातार केस बढ़ रहे हैं और एक्टिव बने हुए हैं.
राहत की बात ये है कि भारत में एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही है. 11 हफ्ते बाद भारत में एक्टिव केस 6 लाख 25 हजार से कम हैं. वहीं हर दिन नए मामले में भी कमी आई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल 79,46,429 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 1,19,502 मरीजों की मौत हो गई. वहीं अब तक इस संक्रमण से 72,01,070 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. अब भारत में 6,25,857 संक्रमित मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: हाथरस मामला: SC का फैसला, हाई कोर्ट करेगा जांच की मॉनिटरिंग, केस दिल्ली ट्रांसफर करने पर अभी विचार नहीं अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ, रक्षा मंत्री एस्पर एनएसए अजित डोभाल से मिले, अभिवादन के तरीके ने खींचा ध्यान