कोरोना वायरसः मेरठ में संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए, अस्थाई जेल के 19 कैदी भी संक्रमित
कोरोना का संक्रमण उत्तर प्रदेश में तेजी से फैलता जा रहा है. संक्रमण के मामलों के नाम पर उत्तर प्रदेश देश का पांचवा राज्य बन गया है. बीते 24 घंटे में मेरठ जिले में 45 नए संक्रमित सामने आए हैं.
मेरठः देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. वहीं अनलॉक फेज में छूट दिए जाने के बाद से ही उत्तर प्रदेश में कोरोना अपने पैर तेजी से पसार रहा है. बीते 24 घंटे में मेरठ जनपद में कोरोना वायरस के 45 नए मामले सामने आए.
इस बीमारी के नए मामलों में 19 मरीज अस्थाई जेल के कैदी हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में नए मामले सामने आए हैं, उन्हें सील किया जा रहा है.
चौधरी के अनुसार शुक्रवार को जिले में 390 नमूनों की जांच की गयी जिनमें 45 नए मरीज मिले. इस बीमारी के कारण 50 वर्षीय एक महिला की मेरठ मेडिकल कोविड अस्पताल में मौत हो गई. इस महिला की मौत के बाद मेरठ में मृतकों की संख्या 66 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मेरठ में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 919 तक पहुंच गई है जिनमें 575 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना संक्रमित राज्यों की बात करें तो उत्तर पर्देश पांचवें स्थान पर है.
यहां अब तक 20 हजार से भी ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडू और गुजरात के बाद उत्तर प्रदेश भारत के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों में शुमार है.
यह भी पढ़ेंः
कोरोना संकट: दिल्ली में सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद, होगी ऑनलाइन पढ़ाई