Coronavirus: दिसंबर में कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए 45 फीसदी अब भी कर सकते है प्लाजमा डोनेशन
भारत में करीब 4.5 लाख लोग ऐसे पाए गए हैं जिनको एंटीबॉडी लेने के बाद दोबारा कोरोना वायरस का शिकार होना पड़ा है.
निजी प्रयोगशालाओं के नए अध्ययन के मुताबिक लगभग 4.5 लाख लोगों में से 31% लोगों ने पिछले साल जुलाई से दिसंबर के बीच में भारत में कोविड 19 के लिए एंटीबॉडी ली थी. तब सर्पोसिटिविटी जुलाई में 18% से बढ़कर दिसंबर में 46.5% हो गया था और इसकी मात्रा महिलाओं में ज्यादा पाई गई थी. वहीं कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रताड़ित 12 शहरों में दिसंबर तक इसकी संवेदनशीलता 41% तक बढ़ गई थी. अलग अलग शहरों में वायरस का अलग अलग प्रभाव देखा गया था. जिसमें मुंबई, पुणे और विजाग ने अक्टूबर में वायरस की तीव्रता देखने को मिली तो वहीं सूरत में अगस्त में और जयपुर में दिसंबर देखने को मिली. महामारी विज्ञानिक प्रभात झा के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने एक ही समय में 12 शहरों में कोविड से मरने वालों के आंकड़ों की गणना की जिसमें 9-12 व्यस्क लोगों में संक्रमण पाया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि दिसंबर में कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए 45 फीसदी लोग अब भी प्लाज्मा का डोनेशन कर सकते हैं. दरअसल ये कॉन्वालैसेंट प्लाज्मा थैरेपी होती है जिसके तहत बीमारी से उबर चुके व्यक्ति के खून से प्लाज्मा को अलग कर मरीज के खून में मिलाया जाता है. इस प्लाज्मा में शामिल एंटीबॉडी मरीज को वायरस से लड़ने में मदद करती हैं. शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि कॉन्वालैसेंट प्लाज्मा को कोविड 19 के गंभीर मरीजों को दिया जा सकता है.
प्रभात झा का बयान
टोरंटो में सेंटर फॉर ग्लोबल हेल्थ रिसर्च के निदेशक प्रभात झा के मुताबिक कोरोना का नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है और ये झुंड में घूमने वाले लोगों की वजह से ज्यादा आक्रामक हो रहा है. साथ ही कहा कि पिछले साल हल्के संक्रमणों के चलते कम मौतें हुईं थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं है.
बुजुर्गों की रक्षा के लिए लॉकडाउन जरूरी
स्वास्थ्य और विकास अर्थशास्त्री अनूप मलानी के मुताबिक ये एक महत्वपूर्ण खोज है. क्योंकि अंतर्जनपदीय संचरण की भूमिका बुजुर्गों की रक्षा के लिए लॉकडाउन लगाने पर जोर देती है. इसके अलावा जब जुलाई और दिसंबर के बीच सभी आयु के लोगों में सेरोपोसिटिविटी दर बढ़ी थी तो 20 से कम और 44 से ज्यादा उम्र के लोगों में इसका सबसे ज्यादा प्रभाव देखा गया था.
इसे भी पढ़ेंः
Exclusive: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बोले- लॉकडाउन सिर्फ फौरी उपाय, कोरोना महामारी का हल नहीं
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यपालों संग बैठक करेंगे पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति