कोरोना वायरसः अरुणाचल प्रदेश में सामने आए संक्रमण के 48 नए मामले, असम राइफल्स का जवान भी हुआ संक्रमित
देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले 85 लाख के आंकड़े को पार कर 86 लाख के करीब पहुंच गया है. अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 48 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद कुल मामले 15,484 हो गए हैं.
ईटानगरः अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 48 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद कुल मामले 15,484 हो गए हैं. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नए मरीजों में एक असम राइफल्स का जवान और एक स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जम्पा ने बताया कि तीन मामलों की पुष्टि ट्रूनैट पद्धति से हुई है जबकि 45 संक्रमितों का रैडिप एंटीजन परीक्षण से पता चला है.
उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमित होने की दर 9.81 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि बीमारी के लक्षण सिर्फ 16 मरीजों में दिखे, बाकी अन्य लोगों में कोई लक्षण नहीं था. उन्हें कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है. डॉ जम्पा ने बताया कि सोमवार को अस्पतालों से 85 मरीजों को छुट्टी दी गई है. इसके बाद कुल 13,966 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 90.19 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.29 फीसदी है. अरूणाचल प्रदेश में 1472 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. डॉ जम्पा ने बताया कि राज्य में अब तक 3,34,117 नमूनों की जांच की गई है. इनमें से 1715 नमूनों का परीक्षण सोमवार को किया गया है.
बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले 85 लाख के आंकड़े को पार कर 86 लाक के करीब पहुंच गया है. देशभर में अभी तक 85 लाख 91 हजार 730 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसमें से अभी तक 1 लाख 27 हजार से ज्यादा की मौत हो गई है. वहीं 79 लाख 63 हजार 457 कोरोना संक्रमण के मामलों में इलाज सफल होने के बाद मरीजों को घर भेज दिया गया है. वर्तमान में 5 लाख 1 हजार 214 कोरोना संक्रमितों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में पटाखा फोड़ने पर मिल सकती है इतनी सजा, पर्यावरण मंत्री ने दी ये जानकारी
एनजीटी के आदेश से तमिलनाडु के पटाखा उद्योग को बड़ा झटका, लाखों लोगों के रोजगार पर पड़ सकता है असर