भारत में पिछले 24 घंटो में 47, 262 नए मामले सामने आए जबकि 275 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 1करोड़ 17 लाख 34 हज़ार 58 पहुंच गई है. जिसमे से 1,12,05,160 लोग ठीक हो चुके है जबकि 1,60,441 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. भारत में 3,68,457 एक्टिव केस है यानी वो जिनका इलाज चल रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 3,68, 457 एक्टिव केस जिनका इलाज जारी है. भारत में संक्रमित हुए लोग का ये 3.14% है. वहीं देश में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस 10 जिलों में है. ये दस जिले है पुणे, नागपुर, मुंबई, थाने, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु अर्बन, नांदेड़, जलगांव और अकोला. इन 10 में से 9 जिले महाराष्ट्र में है जबकि 1 कर्नाटक में.
पुणे में 43,590, नागपुर में 33,160, मुंबई में 26,599, थाने में 22,513, नासिक में 15,710, औरंगाबाद में 15,380, बेंगलुरु अर्बन में 10,766, नांदेड़ में. 10,106, जलगांव में 6,087 और अकोला में 5,704 एक्टिव केस है.
महाराष्ट्र के 9 जिलों से हैं 48.53% एक्टिव केस
इन दस जिलों में कुल 1,89,615 एक्टिव केस है. ये कुल एक्टिव केस का 51.46% है. यानी देश में सामने आए एक्टिव केस का पच्चास फीसदी से ज्यादा एक्टिव केस सिर्फ इन दस जिलों में है.
इन दस जिलों में 9 जिलों की बात करें जो महाराष्ट्र के है, तो इन 9 जिलों में कुल 1,78,849 एक्टिव केस है. ये भारत के कुल एक्टिव केस का 48.53% सिर्फ महाराष्ट्र में है.
जानिए: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट्स के किस राज्य में कितने केस सामने आए हैं