मुंबई: कोरोना वायरस के मद्देनज़र लगाए गए लॉकडाउन के चलते मुंबई में परिवहन के सारे साधन बंद हैं. केवल बेस्ट की बसें हैं, जो शहर के एक कोने से दूसरे कोने के बीच चल रही हैं, जिनके जरिए जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग अपनी यात्रा कर रहे हैं.


चाहे पुलिस बल हो, मेडिकल टीम हो या कोई और, जो भी आज के समय में मुंबई में अपने घर से निकलकर काम पर जा रहा है, उसके पास बेस्ट की बसें ही एकमात्र ऑप्शन है. ऐसे में बेस्ट के कर्मचारी सीधे तौर पर लोगों के संपर्क में हैं. यही कारण है कि अब तक 56 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.


ऐसे समय में जब मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेन, ऑटो और ओला-उबर सब लगभग बंद है, केवल बस का ही ऑप्शन लोगों के पास बचा है. मुंबई और आसपास के शहरों से लोग बेस्ट की बसों के जरिए ही अपने काम धंधे पर जा रहे हैं. बस के कर्मचारी सीधे तौर पर लोगों के संपर्क में आ रहे हैं.


कुल संक्रमित कर्मचारियों की संख्या 56 है, लेकिन एक अच्छी बात यह भी है कि कुल 13 कर्मचारी अब तक कोरोना वायरस से ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. गुरुवार को पता चला है कि बेस्ट के इलेक्ट्रॉनिक विभाग में एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हो गया है.


Lockdown का क्या हो exit plan? जयंत सिन्हा और अभिषेक मनु सिंघवी में बड़ी बहस e-Shikhar Sammelan




ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर मजदूरों की मौत, पढ़ें अब तक के सारे अपडेट्स 

Coronavirus: भारत में फेविपिराविर दवा के ट्रायल के लिए मिली मंजूरी, CSIR ने मांगी थी इजाजत