महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस, देश के 62 फीसदी एक्टिव मामले इन पांच राज्यों में
भारत में इस संक्रमण से अब तक 33,23,950 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके है. देश में रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर 77.65% है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में 75,809 नए मामले सामने आए और 1,133 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 42,80,422 हो गई है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 72,775 मरीजों की मौत हो चुकी है. दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दूसरे नंबर है. भारत में 8,83,697 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है. ये कुल मामलों का 20.99% है. इन एक्टिव केस में भारत के पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस है. ये राज्य है - महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु. भारत के कुल एक्टिव केस का 62.14% केस इन पांच राज्यों में है.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा एक्टिव केस भारत में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 236,208 कोरोना के एक्टिव केस है, यह कुल एक्टिव केस का 26.76% है. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में एक्टिव केस हैं. आंध्र प्रदेश में जहां 99689 एक्टिव केस चौकी कुल एक्टिव केस का 11.29 फीसदी है. वहीं कर्नाटका में 99285 एक्टिव केस है जोकि भारत में कुल एक्टिव केस का 11.27% है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव केस का 6.99% है, यहां 61625 एक्टिव केस है. तमिलनाडु में भी 51458 एक्टिव केस है जोकि 5.83% है.
हाल ही में पांच राज्य जहां कोरोना के बढ़ते मामलों और मौत को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों में स्वास्थ्य सचिव, डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, कमिश्नर और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जिन राज्यों के साथ बैठक की थी वो थे आंध्र प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु. इन पांच राज्यों के 15 जिलों जिनमें केस में बढ़ रहे है वो है चित्तूर, प्रकाशम, मैसूरु, बेंगलुरु शहरी, बल्लारी, कोप्पल, दक्षिण कन्नड़, दावणगेरे, लुधियाना, पटियाला, चेन्नई, कोयम्बटूर, सलेम, लखनऊ और कानपुर नगर.
इसके अलावा केंद्र सरकार में पंजाब और चंडीगढ़ में बढ़ते मामलों को देखते हुए एक सेंट्रल एक्सपर्ट टीम तैनात करने का फैसला किया है. वहीं महाराष्ट्र में भी सेंट्रल भेजी जा चुकी है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इसपर भी नजर रखे हुए है. महाराष्ट्र में मुंबई, पुणे, नाशिक, सातारा, नागपुर में लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे है.
इस बीच बस राहत की बात है की बाकी राज्यों में इतने केस नहीं आ रहे है वहीं संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. भारत में इस संक्रमण से अब तक 33,23,950 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके है. देश में रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर 77.65% है.
ये भी पढ़ें- दुनियाभर में पौने 3 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित, करीब 9 लाख की मौत, 24 घंटों में आए 1.96 लाख नए केस अमेरिका-ब्राजील में बहुत कम हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, नए मामलों में 38% मामले भारत में आए