श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 641 लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 38,864 हो गई है. नए मामलों में 274 मामलें जम्मू संभाग में, 367 मामलें कश्मीर संभाग में पाए गए हैं.
इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश में 15 अन्य लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 732 हो गई है. कोरोनावायरस से अब तक 30,079 मरीज मुक्त हो चुके हैं. केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 8,053 है, जिसमें 2,495 मामले जम्मू संभाग से और 5,558 मामले कश्मीर संभाग से हैं.
इसी बीच भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 लाख के पार हो गई है. अब तक कुल 37,69,524 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है, वहीं इस से अब तक 66,333 मरीजों की जान जा चुकी है. भारत में एक्टिव केस यानी जिनका इलाज चल रहा है उनकी संख्या 8,01,282 है.
इस बीच राहत की बात ये है की संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 29,01,908 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट 76.98% हो गया है. वहीं संक्रमण से मृत्यु दर में लगातार गिरावट हो रही है. भारत में संक्रमण से मृत्यु दर 1.75% है.
इसे भी पढ़ेंः
Chinese Apps Ban: मोदी सरकार ने चीन को दिया एक और बड़ा झटका, PUBG समेत 118 एप को किया बैन
देवेंद्र फडणवीस पर BJP के इस बड़े नेता ने किया वार, बोले- हमें वे शिक्षा दे रहे हैं जो...