नई दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज के बाद कोरोना का दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट राजधानी दिल्ली का चांदनी महल इलाका है. जहां कोरोना वायरस के 60 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 52 लोग हैं और 8 पुलिसकर्मी हैं. मंगलवार को चांदनी महल इलाके में 70 नए वॉलिंटियर्स को शामिल किया गया है इन सभी वॉलिंटियर्स को दिल्ली पुलिस की तरफ से एक किट मुहैया कराई गई है जिसमें एक जैकेट है, फेस मास्क है, हाथों के ग्लव्स हैं और एक फेस शील्ड है.
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी संजय भाटिया की मानें तो इन वॉलिंटियर्स को इसलिए शामिल किया गया है ताकि इस इलाके में लॉकडाउन का और ज्यादा सख्ती से पालन करवाया जा सके संजय भाटिया के मुताबिक इन वॉलिंटियर्स का काम होगा ये देखना कि जिस वक्त लॉक डाउन में थोड़ी ढील दी जाती है तब लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक तरीके से कर रहे हैं या फिर नहीं कर रहे हैं.
दरअसल इस इलाके में दिन में दो बार लॉक डाउन में ढील दी जाती है ताकि लोग अपनी जरूरत का समान खरीद सके. इसके अलावा पुलिस इस इलाके में ड्रोन कैमरे से तो निगरानी कर ही रही है साथ ही साथ लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को कोरोना नाम की इस खतरनाक बीमारी के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है.
आपको बता दें कि जब यहां मस्जिदों की तलाशी ली गई तब 13 मस्जिदों के अंदर से 102 लोगों को निकाला गया था जिसमें से 52 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे इसमें से कुछ लोग तबलीगी जमात से भी जुड़े थे इसके बाद इसी इलाके के 8 पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए.
Coronavirus: कोरोना से लड़ाई में मदद का डाकिया, मिशन मोड में काम कर रहा है डाक विभाग
महाराष्ट्र: पालघर मॉब लिंचिंग पर बोले शरद पवार, साधुओं की हत्या का संबंध किसी से नहीं