मुंबईः देशभर में लगातार फैलता कोरोना संक्रमण का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 7,089 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,35,315 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 165 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 40,514 हो गई.


विभाग ने बताया कि पिछले 48 घंटे में 100 लोगों की मौत हुई. वहीं 21 लोगों की मौत पिछले सप्ताह हुई थी और बाकी 44 लोगों की मौत पिछले सप्ताह से पहले हुई थी. सोमवार को दिन में इलाज के बाद 15,656 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 12,81,896 हो गई. राज्य में अब 2,12,439 मरीजों का इलाज चल रहा है.


महाराष्ट्र के साथ ही अगर बात की जाए मुंबई की तो यहां बीते 24 घंटे के दौरान 1,620 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 1,968 लोग सफल इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए और 36 नई मौतों के साथ मुंबई में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 9,466 तक पहुंच गया है. मुंबई में अभी तक कुल 2,31,070 मामले सामने आए हैं. जिसमे से अभी तक 1,95,773 संक्रमित लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. वहीं वर्तमान में मुंबई में 22,693 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
फ्रांस में एक कपल ने बिल्ली का बच्चा खरीदा लेकिन बॉक्स से निकला छोटा टाइगर


दुनिया के कुछ देशों में कम हुआ कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 2.77 लाख मामले आए, 3868 मरीजों की मौत