नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 30 लाख के पार हो गई. वहीं कुछ राज्य ऐसे है जहां लगातार मामले सामने आ रहे है. भारत में कुल संक्रमित मरीजों में 72 फीसदी से ज्यादा मामले सिर्फ आठ राज्य में है.


इन आठ राज्यों में सबसे ज्यादा मामले
वो आठ राज्य जहां 72 फीसदी से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है वो है महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटका, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार. इन आठ राज्यों में कुल 22,09,986 मामले अब तक सामने आए है. ये भारत में रिपोर्ट हुए कुल संक्रमित केस का 72.57% है. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में रिपोर्ट हुए है.


- महाराष्ट्र में कुल 6,57,450 कोरोना संक्रमण के केस रिपोर्ट हुए हैं. ये कुल संक्रमण का 21.59 फ़ीसदी है.
- तमिलनाडु में 3,67,430 कोरोना के केस सामने आए हैं, यह कुल संक्रमण केस का 12.06 फ़ीसदी.
- आंध्र प्रदेश में अब तक 3,34,940 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए, यह भारत में रिपोर्ट हुए को संक्रमित मामलों का 11 फ़ीसदी है.
- कर्नाटक में 2,64, जय भारत के546 संक्रमण के मामले अब तक सामने आए हैं. ये भारत के कुल कोरोना संक्रमण केस का 8.68 फ़ीसदी है.
- उत्तर प्रदेश में 1,77,239 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, यह भारत के कुल कोरोना संक्रमण केस का 5.82 फ़ीसदी है.
- दिल्ली में अब तक 1,58,604 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, यह भारत के कुल कोरोना संक्रमण केस का 5.20 फ़ीसदी है.
- पश्चिम बंगाल में कुल 1,32,364 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, यह भारत के कुल कोरोना संक्रमण केस का 4.34 फ़ीसदी है.
- बिहार में कुल 1,17,413 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, यह भारत के कुल कोरोना संक्रमण केस का 3.85 फ़ीसदी है.


अगर तीन राज्य, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के सामने कोरोना संक्रमण के केस को जोड़े तो कुल 13,59,820 संक्रमण के मामले है. ये भारत के कुल कोरोना संक्रमण का 44.65 फीसदी है.


संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 30,44,940 हुई
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 30,44,940 हो गई है. वहीं 56,706 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है. वहीं संक्रमण दे 22,80,566 मरीज ठीक हुए है और 7,07,668 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है. भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट बढ़कर 74.89% हो गया है. वहीं मृत्यु दर गिरकर 1.86% हो गई है.


देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 30 लाख के पार, 22 लाख से ज्यादा लोग हुए रिकवर

Coronavirus: देश में पहली बार एक दिन में हुए सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट, 24 घंटे में 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच