कोरोना वायरस: टीकाकरण के लिए मुंबई में होंगे 75 सेंटर्स, 90 लाख वैक्सीन स्टोर करने की होगी क्षमता
बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकनी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि बीएमसी मुंबई में 50 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने की पूरी तैयारी में है. वैक्सीन लगाने के लिए मुंबई में 75 सेंटर्स तैयार हो रहे हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में वैक्सीनेशन को लेकर बीएमसी ने युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. मुंबई की जनसंख्या को देखते हुए बीएमसी ने वैक्सीन को स्टोर करने के लिए सेंटर्स की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है, जिसके लिए कुल 75 वैक्सीन सेंटर्स तैयार किये जा रहे हैं, जिनमें 90 लाख वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता होगी. हर रोज़ 50 हज़ार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकनी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि बीएमसी मुंबई में 50 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने की पूरी तैयारी में है. वैक्सीन लगाने के लिए मुंबई में 75 सेंटर्स तैयार हो रहे हैं. इन सेंटर्स में 90 लाख वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता होगी. तीन दिन में यह काम पूरा कर लिया जाएगा.
सभी 75 सेंटर्स में 15 यूनिट तैयार होगी. इन सेंटर्स में दो शिफ्ट में काम किया जाएगा. वैक्सीन सेंटर में प्रशिक्षित डॉक्टर, मास्टर ट्रेनर्स की बड़ी टीम मौजूद होगी और खास कर ICU वार्ड्स की भी सुविधा होगी.
सुरेश काकनी ने कहा कि लोगों के मन में सुरक्षा के लिहाज से कोविड जम्बो सेंटर्स को वैक्सीन केंद्र में तब्दील करने को लेकर शंका पैदा होगी मुझे पता है. इस शंका को मैं दूर करना चाहता हूं कि कोविड और वैक्सीन सेंटर दोनों अलग-अलग होंगे. दोनों को विभाजित किया जाएगा. हम केवल जगह का इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि मुंबई में मरीजों की संख्या कम है. और अगर कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए मरीजों कि संख्या बढ़ती है तो उसके लिए जम्बो सेंटर्स मौजूद हैं.
काकनी का कहना है कि फिलहाल 10 लाख वैक्सीन स्टोर करने के लिए बीएमसी तैयार है. तीन दिन में 90 लाख वैक्सीन स्टोर करने के लिए सेंटर्स तैयार हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि वैक्सीन को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए वार्ड में मौजूद डॉक्टर्स लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. मुंबई में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. मृत्य दर भी घट रही है. कल एक राहत भरी ख़बर आई, जहां मार्च महीने के बाद कल मुंबई में केवल 3 लोगों की कोरोना से जान गई. हमारी कोशिश इस संख्या को शून्य तक लाने की है. इसके लिए बीएमसी कई पहलुओं पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें:
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से देश में अब तक 38 लोग हुए संक्रमित
Corona Vaccine: कीमत-असर से लेकर साइड इफेक्ट्स तक, जानिए वैक्सीन से जुड़े इन 21 सवालों के जवाब