नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तक कुल 2388 केस सामने आ चुके हैं. इस बीच महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. तमिलनाडु में 75 और पॉटिजिव केस सामने आए हैं. इसमें से 74 लोगों ने दिल्ली में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि राज्य में अब कुल 309 केस हैं और इसमे से 264 लोगों ने तब्लीगी जमात के आयोजन में हिस्सा लिया था.


वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 81 नए केस महाराष्ट्र में सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 416 हो गए. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्य में इस वायरस की वजह से अब तक कुल 19 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के कुल 81 केस में से 57 केस मुंबई में रिपोर्ट किए गए है. महाराष्ट्र में 42 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. मुंबई के अलावा पुणे में छह, पिंपरी-चिंचवड में तीन, अहमद नगर में नौ, ठाणे में पांच और बुलढाना में एक केस पाया गया है.


वहीं देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2388 हो गए हैं. वहीं इस वायरस से 50 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 179 लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं. देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही हैं. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है. तीसरे नंबर पर केरल है, जहां कुल 286 मामले हैं. आज केरल में 21 मामले सामने आए हैं.


आज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण के लगभग 400 पॉजिटिव मामले ऐसे पाये गये हैं जिनके तब्लीगी जमात कार्यक्रम से संबंध हो सकते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि देशभर में तब्लीगी जमात के सदस्यों सहित उनके संपर्क में आए करीब 9,000 लोगों को पृथक (क्वॉरन्टीन) रखा गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में तब्लीगी जमात के करीब 2,000 सदस्यों में से 1,804 को पृथक रखा गया है, जबकि 334 को अस्पतालों मे भर्ती कराया गया है.