भारत में कोरोना वायरस महामारी के केस बढ़ने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 40,715 नए मामले सामने आए हैं और 199 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. इसके साथ ही भारत मे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1,16,86,796 हो गई है, जिसमें से 1,11,81,253 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,60,166 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अब 3,45,377 एक्टिव केस है यानी वो लोग जिनका इलाज चल रहा है.


नए मामलों में से 81% मामले सिर्फ 6 राज्यों से


देश में पिछले 24 घंटो में सामने आए नए मामलों में से 81% मामले सिर्फ 6 राज्यों में है. ये राज्य है महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तमिलनाडु. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 24,645 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है. पिछले 24 घंटो में सामने आए मामलों में से 60.53% महाराष्ट्र में रिपोर्ट हुए है. इसके बाद पंजाब में 2,299, गुजरात में 1,640, छत्तीसगढ़ में 1,525, कर्नाटक में 1,445 और तमिलनाडु में 1,385 नए मामले रिपोर्ट हुए है.


24 घंटो में 80% मौत सिर्फ 6 राज्यों में


इसी तरह पिछले 24 घंटो में 199 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. जिसमें से 80% मौत सिर्फ 6 राज्यों में है. ये राज्य है महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और कर्नाटक. महाराष्ट्र और पंजाब में सबसे ज्यादा लोगों की जान इस संक्रमण से गई है. महाराष्ट्र में 58, पंजाब में 58, केरल में 12, छत्तीसगढ़ में 12, तमिलनाडु में 10 और कर्नाटक में 10 लोगों की मौत हुई है.


वहीं एक्टिव केस की बात करें तो देश में 3,45,377 केस हैं. जिसमें से 75% एक्टिव केस सिर्फ 3 राज्य महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में हैं. अकेले महाराष्ट्र में देश के कुल एक्टिव केस का 62.71% केस है. वहीं केरल में 7.06% और पंजाब में 5.39% एक्टिव केस हैं.


इसके अलावा भारत में 10 ऐसे राज्य हैं, जहां पिछले कुछ दिनों से लगातार केस बढ़ रहे हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान. इन राज्यों में नए कोरोना संक्रमण के मामले में उछाल देखने को मिल रहा है.


देश में टीकाकरण की स्थिति क्या है?


भारत मे अब तक 78,59,579 हैल्थकेयर और 82,42,127 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की पहली खुराक दी गई. जबकि 49,59,964 हैल्थकेयर और 29,03,477 फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरी खुराक दी गई. इनके अलावा 42,98,310 लाभार्थी जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है और जिन्हें को-मॉर्बिडिटी हैं, उन्हें और 60 साल से ज्यादा उम्र के 2,02,31,137 लाभार्थीयों को कोरोना के टीके की पहली डोज दी गई है.


यह भी पढ़ें-


Maharashtra Lockdown: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने दिए लॉकडाउन के संकेत, कहा- अगर इससे बचना चाहते हैं नियमों का पालन करें


चेन्नई में 18 साल से ऊपर की उम्र वालों को भी लगने लगी कोरोना की वैक्सीन, अब तक लगे इतने डोज़