Coronavirus: पिछले 24 घंटे में ओडिशा में सामने आए 8,914 नए मामले, अरुणाचल प्रदेश में 102 लोग हुए संक्रमित
ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,914 नए मामले आए, वहीं अरुणाचल प्रदेश में 102 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. ओडिशा में संक्रमितों की संख्या 4,71,536 हो गयी है.
भुवनेश्वर: ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 8,914 नए मामले आए, वहीं अरुणाचल प्रदेश में 102 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,71,536 हो गयी है. संक्रमण से पांच और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या 2073 हो चुकी है.
अधिकारी ने बताया कि खुर्दा जिले में सबसे अधिक 1258 नए मामले आए. राज्य की राजधानी भुवनेश्वर, खुर्दा जिले का ही भाग है. इसके अलावा सुंदरगढ़ से 592, कटक से 587, पुरी से 530 मामले आए. ओडिशा में 71,835 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 3,97,575 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में रविवार को 46,643 नमूनों की जांच के साथ अब तक 1.02 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.
राज्य में 17,273 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं
वहीं, अरुणाचल प्रदेश में 102 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 18,738 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र से 48 मामले आए. राज्य में 1406 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 17,273 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में रविवार को 83 मरीज ठीक हो गए.
जनवरी से अरुणाचल प्रदेश में 2,54,743 लोगों को टीके की खुराक दी गयी है
अरुणाचल प्रदेश के निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बताया कि संक्रमण से अब तक 59 लोगों की मौत हुई है. जाम्पा ने बताया कि राज्य सरकार ने कुछ ‘‘तकनीकी’’ कारणों से 18 से 44 साल के उम्र समूह के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान को टाल दिया है. राज्य टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी से अरुणाचल प्रदेश में 2,54,743 लोगों को टीके की खुराक दी गयी है.