(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, अब तक 90 की मौत
राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 90 हो गई है. इस बीच 35 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3,193 हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक ज्यादातर मामलों में रोगी किसी ना किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे.
इस बीच राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नये मामले सामने आए है. जयपुर में 22, पाली में 7, डूंगरपुर और अजमेर में 2-2 और अलवर और चित्तौड़गढ़ में 1-1 नया मामला शामिल है. इसके साथ राज्य में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 3,193 हो गयी है. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में 2 इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है.
राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं देश में कोरोना संक्रमितों के मामले दिन प्रतिदिन तेज़ी से बढ़ रहे है. संक्रमितों की संख्या 49 हज़ार पार हो गई है जबकि इस महामारी की चपेट में आने से मरने वालों का आकड़ा 17 हज़ार के करीब जा पहुंचा है.
ये भी पढ़े.
Aarogya Setu पर उठ रहे सवालों पर सरकार का जवाब- ‘डेटा सुरक्षा का नुकसान नहीं, App में कोई खामी नहीं’