मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 9336 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में इलाज के बाद 3378 लोग रिकवर हुए हैं, वहीं इस संक्रमण की वजह से 123 लोगों की मौत हुई है. वहीं बीएमसी ने बताया कि धारावी में कोरोना का कोई नया मामला रविवार को दर्ज नहीं किया गया. एशिया के सबसे बड़े झुग्गी बस्ती वाले इलाके धारावी में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 22 है.
महाराष्ट्र में 1 लाख 23 हजार 225 एक्टिव केस
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 23 हजार 225 है. वहीं इलाज के बाद अब तक 58 लाख 48 हजार 693 लोग रिकवर हो चुके हैं. इस वायरस की वजह से महाराष्ट्र में अब तक 1 लाख 23 हजार 30 लोगों की मौत हुई है.
मुंबई में कोरोना के 548 नए केस
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस के 548 नए मामले आए. पिछले 24 घंटे में शहर में इलाज के बाद 704 लोग डिस्चार्ज हुए और 24 लोगों की कोरोना से मौत हुई. यहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 8114 है. अब तक इलाज के बाद 6 लाख 98 हजार 696 लोग रिकवर हुए हैं और कुल 15 हजार 544 लोगों की मौत हुई है.
पुणे नगर निगम के इलाके में कल कोविशील्ड नहीं लगेगा
पुणे के मेयर ने रविवार को बताया कि पुणे नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले किसी भी टीकाकरण केंद्र पर कल (5 जुलाई) कोविशील्ड उपलब्ध नहीं होगा. हालांकि, कोवैक्सिन 6 केंद्रों (प्रत्येक में 200 खुराक) पर उपलब्ध होगा.