भुवनेश्वरः ओडिशा में करीब 110 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या 1,000 से नीचे है. मंगलवार को 987 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,03,780 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 13 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,454 हो गई.


एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 जुलाई के बाद पहली बार 1,000 से नीचे आए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना योद्धाओं के समर्पित प्रयासों की वजह से यह संभव हो पाया. उन्होंने बताया कि 30 जिलों में से 29 से संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. आइसोलेशन केंद्रों से 572 मामले सामने आए हैं, इसके बाद बाकी मामलों की जानकारी संपर्क तलाश के दौरान हुई.


उन्होंने बताया कि संदुरगढ़ जिले में सबसे ज्यादा 107 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बाकी अन्य जिलों में 100 से कम मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने संक्रमण से 13 मरीजों की मौत की जानकारी दी. राज्य में अभी 12,584 लोगों का इलाज चल रहा है और 2,89,689 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.


बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले 85 लाख के आंकड़े को पार कर 86 लाक के करीब पहुंच गया है. देशभर में अभी तक 85 लाख 91 हजार 730 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसमें से अभी तक 1 लाख 27 हजार से ज्यादा की मौत हो गई है. वहीं 79 लाख 63 हजार 457 कोरोना संक्रमण के मामलों में इलाज सफल होने के बाद मरीजों को घर भेज दिया गया है. वर्तमान में 5 लाख 1 हजार 214 कोरोना संक्रमितों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
COVID 19: दिल्ली में आए 5023 नए मामले, 24 घंटे में हुई 71 लोगों की मौत


अब पंजाब में CBI को नए केस की जांच के लिए पहले राज्य सरकार से लेनी होगी इजाजत