मुंबईः मुंबई के वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस स्टेशन में तैनात 40 साल के कांस्टेबल सोहैल शेख की कोरोना से मौत हो गई है. रविवार को हुई इस मौत के साथ कोरोना की वजह से मुंबई पुलिस में मृतकों की संख्या 54 पहुंच गई है.
वडाला ट्रक टर्मिनल के सीनियर पुलिस निरीक्षक शैलेश पासलबाद ने बताया की, 'कोरोना लक्षण दिखने और कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोहैल शेख 8 जून से छुट्टी पर थे. 12 जून को सोहैल को सेंट जार्ज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 2 दिन बाद बांद्रा के गुरुनानक हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया गया.
शुक्रवार 24 जुलाई को पुलिस कांस्टेबल सोहैल की तबियत ज्यादा ख़राब होने लगी. सोहैल को वेंटीलेटर पर रखा गया था. हालाकी तबियत ज्यादा ख़राब होने की वजह से रविवार के दिन आखिरी सांस ली. सोहेल शैख के करीबी पुलिसकर्मी दोस्तों के मुताबिक सोहैल को डायबिटीज और हाइपरटेंशन की तकलीफ थी.
जून महीने के दूसरे हफ्ते में पुलिस कांस्टेबल सोहैल शेख के परिवार के सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट हुआ था जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सोहैल की बहन और मां की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी. उपचार के दौरान 26 जून को सोहैल की मां और 28 जून को बहन की मौत हो गई थी.
सोहैल शेख डोंगरी के पुलिस क्वार्टर में अपने परिवार के साथ रहते थे. सोहैल शेख के निधन से पूरा मुम्बई पुलिस शोकाकुल है. उनके साथी पुलिसकर्मियों को विश्वास नहीं हो रहा कि सोहैल इलाज कराने गए और लौटकर नहीं आए. सोहैल शेख के साथ काम करने वाले उनके दोस्तों की आंखे नम है और पुलिस स्टेशन में मातम पसरा हुआ है. शेख अपने पीछे पत्नी, दो बच्चे और एक छोटे भाई को छोड़कर चले गए.
इसे भी देखेंः
Rajasthan Crisis: देशभर में सभी राज्यों के राजभवन के बाहर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई आज
राजस्थान: CM गहलोत बोले- उम्मीद करते हैं राज्यपाल जल्द विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश देंगे