कोरोना वायरसः गौतमबुद्ध नगर में मरीजों की संख्या में जबरदस्त उछाल, 143 नए संक्रमितों के बाद संख्या बढ़ कर हुई 1811
गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे कोरोना संक्रमण के जारी आंकड़े के अनुसार 143 नए रोगी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1811 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण एक रोगी की मौत के साथ जिसे में अब तक 20 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
नोएडाः गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय ने बीते 24 घंटे कोरोना संक्रमण के जो जारी आंकड़े जारी किए है. उसके अनुसार 143 नए रोगी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1811 हो गई है.
एक रोगी की मौत के साथ कोरोना से मरने वालो की संख्या 20 हो गई है. 32 लोग कोरोना को मात देकर और स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके हैं. कुल स्वास्थ्य हो कर 1028 मरीज घर वापसी कर चुके हैं. जिले में अब कुल एक्टिव केस मात्र 763 हैं. जिनका इलाज नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालो में चल रहा है.
कोरोना का संक्रमण लगातार देशभर में फैलता जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमण केस बढ़कर 4 लाख के ईपर पहुंच गए हैं. देशभर से 473105 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से 14894 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है. वहीं अबतक 271696 लोगों का इलाज सफल रहा है. इसके साथ ही वर्तमान में देशभर में 186514 एक्टिव कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः
बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत, कई अन्य घायल
12 अगस्त तक नहीं चलेंगी नियमित यात्री ट्रेनें, रेलवे ने जारी किया सर्कुलर