Coronavirus: महाराष्ट्र में लॉकडाउन के दौरान एक पुलिस इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली
इंस्पेक्टर शेख ने खुद को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली क्यों मारी इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच की जांच की जा रही है.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे देखने को मिल रहा है. जिसको देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन की तारीख बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है साथ ही लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस वालों की ज़िम्मेदारी भी बढ़ गई है. लेकिन इसी दौरान महाराष्ट्र के मालेगांव से एक दुखद खबर आई है. मालेगांव के उपविभागीय कार्यालय में dysp रत्नाकर नवले के रीडर के तौर पर तैनात उप पुलिस निरीक्षक अजर शेख ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली.
दरअसल महाराष्ट्र में लॉकडाउन की तारीख बढ़ने के बाद तमाम पुलिस अधिकारियों की उपविभागीय कार्यालय में मीटिंग चल रही थी और आगे कैसे कार्य किया जाएगा इस पर रणनीति बनाई जा रही थी. पुलिस अधिकारियों की मीटिंग खत्म होने के बाद ही पुलिस कार्यालय के परिसर में इंस्पेक्टर शेख ने खुद को अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली.
देश मे लॉ एंड आर्डर बनाए रखने और लॉकडाउन को सफल बनाने को लेकर इस वक्त पुलिस के साहस और आत्मबल की बेहत जरूरत है.ऐसे में अगर पुलिस के जवानों में किसी भी तरह से मनोबल गिरता है और वो आत्महत्या जैसे कदम उठाते हैं तो इससे दूसरे पुलिस वालों का आत्मबल भी गिर सकता है, जो कि मौजूदा हालात में ठीक नहीं होगा.
Coronavirus: मरीजों के इलाज और संक्रमित लोगों की पहचान में लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगी सुरक्षा Coronavirus: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर चेताया, कहा- हो रही है नियमों की अनदेखी