नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है. इस वायरस से निपटने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी जा रही है. विदेश से लौटे लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. लेकिन इस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बावजूद कुछ लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं.


दरअसल तमिलनाडू के मदुरै जिले में एक मामला सामने आया है जहां एक युवक अपनी गर्लफ्रैंड की शादी रुकवाने के लिए दुबई से भारत लौटा. विदेश से लौटने पर उसे क्वारंटाइन रहना था लेकिन वह अपनी प्रेमिका से मिलने शिवगंगा चला गया. जहां उसने गर्लफ्रैंड के साथ समय बिताया.


प्रेमी से संपर्क में आने के बाद प्रेमिका को भी आइसोलेट कर दिया गया है. इसी बीच पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने युवक की तलाश शुरु कर दी. पुलिस युवक और उसकी प्रेमिका को मदुरै लेकर आ गई जहां दोनों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें


कोविड-19: महाराष्ट्र में छह और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि, कुल मरीजों की संख्या 159 हुई

कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने गाया- 'छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी', VIDEO हुआ वायरल