नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की आशंका के मद्देनजर खुद को चौदह दिनों तक क्वारंटीन यानी एकांत में रखने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अब लॉकडाउन से प्रभावित मजदूर तबके के लिए भोजन का इंतजाम कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के अपने सरकारी आवास पर रसोई शुरू की है जिसमें रोजाना दो वक्त सैंकड़ों पैकेट भोजन तैयार किया जा रहा है. साथ ही महीने भर की राशन सामग्री की पैकिंग भी की जा रही है.
पका हुआ खाना और राशन सामग्री वितरण नई दिल्ली के विभिन्न इलाकों में फंसे जरूरत मंद मजदूरों के बीच किया जा रहा है. अहम ये है कि इसकी कमान सांसद की पत्नी ने संभाली हुई है. दरअसल कोरोना से संक्रमित गायिका कनिका कपूर के संपर्क आए सांसद दुष्यंत सिंह से मिलने वाले सांसद डेरेक ओ ब्रायन से संजय सिंह मिले थे. इसके बाद एहतियातन डेरेक और संजय सिंह ने खुद को 14 दिनों के लिए एकांत में रखने का फैसला किया था.
खुद के 14 दिनों के कोरेन्टीन पर संजय सिंह ने कहा कि "जीवन में पहली बार ऐसा हुआ कि चौदह दिनों तक घर से बाहर नहीं निकला. वरना रोज कई लोगों से मिलता था और कइयों किलोमीटर घूमने की आदत थी. लेकिन इस महामारी को हराने के लिए घर में रहना जरूरी है. इस दौरान मोबाइल से लोगों के संपर्क में रहा. टीवी पर न्यूज देख कर कोरोना से बचाव को लेकर डॉक्टरों की राय और केंद्र, दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी लेता रहा."
संजय सिंह ने कहा कि कोरोना से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री की लॉकडाउन की अपील को मानना बेहद जरूरी है. लोगों को परेशानी हो रही है. मजदूरों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. लेकिन कोरोना महामारी के विकराल रूप के सामने आज की दिक्कतें छोटी हैं. दुनिया भर में जिन देशों ने लॉकडाउन की अनदेखी की उन्होंने भारी कीमत चुकाई है. दुनिया भर में लाखों लोग कोरोना से संक्रमित हैं और हजारों की मौत हो चुकी है. इसलिए समझदारी और बहादुरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घर में रहने में ही है.
संजय सिंह के घर पर एबीपी न्यूज की टीम ने देखा कि राशन का ढेर लगा है. पैकिंग की कमान उनकी पत्नी अनीता सिंह ने संभाला हुआ था और जरूरतमंदों के इलाकों की सूची भी बना रही थीं. बरामदे में रसोई के कारीगर भोजन तैयार कर पैकिंग कर रहे थे.
Coronavirus: कांग्रेस ने केंद्र से की राज्य सरकारों के लिए 1 लाख करोड़ के कोरोना पैकेज की मांग
ताली बजाने और टॉर्च जलाने से नहीं भागेगा कोरोना, पीएम को कोई परवाह ही नहीं- राहुल गांधी