Coronavirus: प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी जोया मोरानी ने भी दी कोरोना को मात, अस्पताल से पहुंचीं घर
फिल्म मेकर शजा मोरानी के पिता करीम मोरानी अभी भी अस्पताल में ही भर्ती हैं और इस समय कोरोना वायरस बीमारी से जूझ रहे हैं. जबकि जोया मोरानी ठीक होकर घर आ चुकी हैं.
मुम्बई : फिल्म निर्माता और कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद मुम्बई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करीम मोरानी की बड़ी बेटी जोया मोरानी के लगातार दो कोराना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद आज उन्हें मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. एबीपी न्यूज़ से इस बात की पुष्टि खुद करीम मोरानी के भाई और जोया के चाचा मोहम्मद मोरानी ने की.
जोया एक फिल्म अभिनेत्री हैं जिन्होंने शाहरुख खान द्वारा निर्मित फिल्म 'ऑल्वेज कभी कभी' के माध्यम से बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री डेब्यू किया था. इससे पहले वे शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'ओम शांति ओम' और अजय देवगन स्टारर फिल्म 'हल्लाबोल' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.
बता दें कि एक दिन पहले ही यानि शनिवार के दिन जोया की छोटी बहन शजा के भी लगातार दो कोरोना टेस्ट निगेटिव पाये गये थे, जिसके बाद उन्हें नानावटी अस्पताल से घर जाने दिया गया था. शजा और जोया के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पिता करीना मोरानी को भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर आयी थी. फिलहाल करीम मोरानी का इलाज मुम्बई नानावटी अस्पताल में चल रहा है.
मोहम्मद मोरानी ने बताया कि करीम मोरानी के टेस्ट रिजल्ट्स भी जल्द आ जाएंगे और उम्मीद है कि शजा और जोया की तरह ही उनके परीक्षण के नतीजे भी नेगेटिव साबित होंगे.
शजा और जोया मोरानी द्वारा कोरोना वायरस को मात देने पर मोहम्मद मोरानी ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "मुझे खुशी है दोनों ही बहनें जल्द ठीक होकर घर लौट आयीं हैं. शजा की तरह ही जोया को भी अब अपने घर में ही 14 दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा और डॉक्टरों के कहने के मुताबिक बाकी तमाम एहतियात बरतने होंगे."
80 के दशक में ऐसे शूट होता था रामायण, जानें- कैसे होती थी कलाकारों की भर्ती? सलमान खान इस साल नहीं दे पाएंगे फैंस को ईदी, महामारी के कारण टल सकती है 'राधे' की रिलीज