जम्मू: जम्मू संभाग में करोना संक्रमण के मामलों में आए उछाल के बीच प्रदेश प्रशासन ने जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही प्रशासन ने महिलाओं की वायरस फ्री डिलीवरी के लिए उचित कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं.


बुधवार को जम्मू संभाग में 195 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए जिनमें से 98 जम्मू जिले से हैं. जम्मू जिले से आए इन 98 कोरोना संक्रमण के मामलों में 81 मामलों में मरीजों की किसी तरह की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी. इसके साथ ही जम्मू प्रशासन द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के दौरान 46 कोरोना के मामले सामने आए.


बुधवार को सामने आए इन मामलों में जम्मू में आतंकवाद के खिलाफ लड़ रही जम्मू पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के 7 जवान शामिल हैं. कोरोना मामलों में आ रही लगातार बढ़ोतरी के चलते जम्मू में स्वास्थ्य विभाग के फाइनैंशल कमिश्नर ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जम्मू को यह निर्देश दिए हैं कि वह करोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों के लिए 200 बैड तैयार करें, जिनमें से 91 बेड इंटेंसिव केयर यूनिट में हो.


इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज को 71 वेंटिलेटर तैयार रखने के आदेश दिए हैं. ग़ौरतलब है कि जम्मू में फिलहाल कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए सिर्फ 33 बेड हैं. इसके साथ ही जम्मू के सब से बड़े जच्चा-बच्चा अस्पताल श्री महाराजा गुलाब सिंह अस्पताल में महिलाओं की वायरस फ्री डिलीवरी के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.


इसे भी देखेंः
Exclusive: ड्रैगन के बताए 'रास्ते' पर चलेगी पाकिस्तानी सेना, चीन के बनाए नेविगेशन सिस्टम का करेगी इस्तेमाल


UNSC की बैठक में पाकिस्तान को बड़ा झटका, भारत की कोशिश के बाद रिकॉर्ड में नहीं जाएगा उसका बयान