Coronavirus: जम्मू के किश्तवाड़ और रामबन के बाद अब राजौरी ज़िले में भी लागू की गई धारा 144
आदेश में कहा गया है कि राजौरी में इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर राजौरी ज़िले में अगले एक महीने तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है.जम्मू संभाग में शुक्रवार को किश्तवाड़, शनिवार को रामबन ज़िले में धारा 144 पहले ही लागू कर दी गई थी.
जम्मू: जम्मू में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने राजौरी ज़िले में भी धारा 144 लागू कर दी है. इससे पहले प्रशासन ने शुक्रवार को जम्मू के किश्तवाड़ और शनिवार को रामबन जिले में धारा 144 लागू की थी. राजौरी के डीएम की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि ऐसी प्रबल संभावनाए हैं कि कोरोना वायरस पीड़ित देशों से ऐसे कुछ संदिग्ध यात्री भारत पहुंच चुके हैं, जो इस महामारी के सामने आने से पहले ही उन देशों से निकल आए हों.
आदेश में कहा गया है कि ऐसी भी संभावना है कि इन यात्रियों का इस बीमारी की जांच के लिए ज़रूरी स्क्रीनिंग टेस्ट, जो भारत में आने वाले हर यात्री के लिए ज़रूरी है, नहीं किया गया हो, क्योंकि वो इस बीमारी के फैलने से पहले ही भारत आए हों. ऐसे में भारत पहुंचे ऐसे यात्रियों की पहचान करना और उनकी जांच प्रोटोकॉल के हिसाब से करना ज़रूरी है.
आदेश में कहा गया है कि पूरे जम्मू कश्मीर में इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में बाहरी देशों, खासतौर पर कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से भारत आ रहे यात्रियों की स्क्रीनिंग को ज़रूरी बनाया गया है. इसके साथ ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें:
कोरोना के कारण घाटी में ठप हो रहा ट्रांसपोर्ट, यात्रा करने से बच रहे लोग