Coronavirus: ईरान से 58 लोगों को लेकर भारत आया वायुसेना का विमान ग्लोबमास्टर
चीन से पूरे दुनिया में फैली इस महामारी से चीन और इटली के बाद ईरान में सबसे अधिक संक्रमण के मामले हैं. ईरान में अब तक 194 लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली : ईरान में कोरोना के कहर के बीच फंसे भारतीयों को लेकर वायुसेना का विमान भारत आ गया है. यह विमान तेहरान से उड़कर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचा. कोरोना का कहर से पूरी दुनिया में हालात खराब हैं. चीन से पूरे दुनिया में फैली इस महामारी से चीन और इटली के बाद ईरान में सबसे अधिक संक्रमण के मामले हैं. ईरान में अब तक 237 लोगों की मौत हो चुकी है.
कल भरी थी उड़ान, आज 58 भारतीय वापस लाए गए
आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना के विमान C-17 ग्लोब मास्टर ने ईरान में कोरोना के कहर के बीच ईरान में फंसे भारतीयों को वापस लेने के लिए कल रात 8 बजे उड़ान भरी थी. आज सुबह यह विमान 58 भारतीयों के पहले दल को लेकर वापस आया है. इस विमान ने तेहरान के एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. विमान की लैडिंग गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में हुई. बताया जा रहा है कि यह 58 भारतीय धार्मिक यात्रा के लिए ईरान गए थे. इन लोगों के परिवार के लोगों ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से इनकी वापसी की गुहार लगाई थी.
IAF C-17 Globemaster carrying the first batch of 58 Indian pilgrims, lands at Hindon air force station in Ghaziabad from Tehran, Iran. #CoronaVirus pic.twitter.com/MA0iaJIr2l
— ANI (@ANI) March 10, 2020
ईरान में कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 7000 से पार हो गई. गौरतलब है कि ईरान में अब तक 237 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है. इसके अलावा ईरान में 70 हजार के करीब कैदियों को भी ईरान के कई जेलों से कोरोना के कहर की वजह से रिहा कर दिया गया है.
भारत में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी
भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या अब 46 हो गई है. ताजा मामला पुणे का है. पुणे में दुबई से लौटे दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं केरल में तीन साल का बच्चा भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है. इस प्रकार 3 नए मामले आने के बाद अब भारत में 46 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. आपको बता दें कि संसद भवन में भी कोरोना से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं. संसद में दर्शक दीर्घा में बड़े समूहों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
यहां पढ़ें
अगले कुछ घंटों में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया- सूत्र
Holi 2020: पीएम मोदी ने दी होली की शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व सभी देशवासियों के जीवन में खुशियां लाए