Coronavirus Alert: दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. चीन से लेकर अमेरिका तक लगातार केस बढ़ते जा रहे हैं. आलम ये है कि तमाम देशों ने पाबंदियां लगाना भी शुरू कर दिया है. इसे देखते हुए भारत सरकार भी तैयारी में जुट गई है, साथ ही राज्य सरकारों ने भी बैठकें बुलाई हैं. हाल ही में कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई, जिसमें मास्क पहनने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई. आइए जानते हैं कि देश में अभी कोरोना को लेकर क्या नियम और गाइडलाइन है.
कोरोना मामले कम होने पर हटाई गई थी पाबंदियां
भारत में कोरोना ने पहली और दूसरी लहर में जमकर तबाही मचाई, सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और अस्पतालों की व्यवस्था भी चरमरा गई. हालांकि इसके बाद हालात सुधरते गए और लगातार मामलों में कमी देखी गई. मामले कम होने के साथ ही कोरोना पाबंदियों में भी ढील शुरू हो गई. आखिरकार 1 अप्रैल 2022 से तमाम तरह की पाबंदियां हटा दी गईं.
अब एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ रहा तो ऐसे में सरकार लोगों को सलाह दे रही है कि वो कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर को अपनाएं. आइए जानते हैं कि कोरोना को लेकर क्या-क्या सावधानियां हैं, जिन्हें सरकार बरतने की सलाह दे रही है.
क्या है कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर?
- अगर आप किसी से मिलते हैं तो बिना फिजिकल टच यानी बिना हाथ मिलाए या गले मिले उसे ग्रीट कीजिए. इसके लिए आप हाथ जोड़कर नमस्कार कर सकते हैं.
- कोरोना से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को जरूरी बताया गया है. इसके लिए दो गज की दूरी बनाने की बात कही गई थी. जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके.
- सरकार की तरफ से लोगों को सलाह दी गई है कि हाथ से बने रीयूजेबल फेस मास्क का इस्तेमाल करें. खासतौर पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क जरूर पहनें.
- अगर आप बाहर हैं तो अपने हाथों से अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें. इसके लिए आप पहले हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. हाथों को लगातार धोते रहें.
- सरकार की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए खुले में थूकने से बचने की भी सलाह दी गई है. इससे कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा बना रहता है.
- कोरोना से बचाव के लिए बहुत जरूरी होने पर ही ट्रैवल करने की सलाह दी गई है. साथ ही कहा गया है कि भीड़भाड़ वाली जगह का हिस्सा न बनें, यानी भीड़ से खुद को अलग रखें.
- सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसा पोस्ट न डालें जिससे नेगेटिव जानकारी या डर फैलने का खतरा हो. कोरोना को लेकर कोई भी जानकारी लेनी हो तो उसके लिए क्रेडिबल सोर्स का इस्तेमाल करें.
बता दें कि ये सभी चीजें कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर के तहत आती हैं, जो भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना को लेकर जारी किया गया था. जिनका पालन करने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. हालांकि तमाम एक्सपर्ट्स और सरकार का कहना है कि कोरोना को लेकर भारत में फिलहाल पैनिक की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के नए वेरिएंट का डर! क्या हमें टीके की चौथी वैक्सीन की जरूरत है? जानें एक्सपर्ट्स की राय