देश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अब 31 दिसंबर स्कूल बंद रहेंगे. इसको लेकर बीएमसी ने आदेश जारी कर दिए हैं.


गुजरात में अब 23 नवंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज


कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन की वजह से देशभर में लंबे समय तक स्कूल और कॉलेज बंद रहे थे. हालांकि, अब कई राज्यों की सरकारों ने तय शर्तों के साथ स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला लिया है. इसी क्रम में गुजरात सरकार ने भी 23 नवंबर से स्कूल-कॉलेज खोलने का निर्णय लिया था. लेकिन अब सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपने इस फैसले को वापस ले लिया है.


दरअसल, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अब गुजरात में 23 नवंबर से स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे. गुजरात सरकार की कैबिनेट ने बैठक में स्कुल और कॉलेज खुलने का जो निर्णय लिया था, अब वो वापस ले लिया है.


देश में अबतक 90 लाख संक्रमित


भारत में कोरोना संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 90 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 45,882 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 584 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 44,807 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं मौत की संख्या दुनिया में पांचवे नंबर पर है.


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 90 लाख 4 हजार हो गई हैं. इनमें से अब तक एक लाख 32 हजार 202 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस चार लाख 43 हजार पर आ गई है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या 491 बढ़ गई. अब तक कुल 84 लाख 28 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 44,807 मरीज कोरोना से ठीक हुए.


Corona Returns: देश में दोबारा लौटा कोरोना का कहर, एक बार फिर अलग अलग राज्यों में लिमिटेड लॉकडाउन पर चर्चा गर्म


अहमदाबाद में आज रात से कोरोना कर्फ्यू, बाजारों में सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़