कोरोना वायरसः जम्मू-कश्मीर में दोबारा सभी जिलों को तीन जोन में बांटा गया, जानें- आप किस जोन में हैं?
जम्मू में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के कारण प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को एक बार फिर से रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांट दिया है. इस आदेश में कश्मीर के 10 में से 8 जिलों और जम्मू संभाग के रामबन जिले को रेड जोन में रखा गया है.
जम्मू: पूरे देश की तरह ही जम्मू कश्मीर में भी करोना वायरस से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब ऐसे मामलों को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जिलों में पुनः निर्धारित किया है.
प्रदेश में अब जम्मू के डोडा और किश्तवाड़ ज़िलों को ग्रीन जोन में रखा गया है. रविवार को प्रदेश के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार राज्य सरकार ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग से विचार विमर्श करने के बाद जम्मू कश्मीर के सभी जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जिलों में पुनः निर्धारित करने का फैसला लिया है.
इस आदेश में कश्मीर के 10 में से 8 जिलों और जम्मू संभाग के रामबन जिले को रेड जोन में रखा गया है. कश्मीर के जिन जिलों को रेड जोन में रखा गया है उनमें श्रीनगर, बडगाम, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, बारामुला और कुपवाड़ा शामिल किए गए हैं.
कश्मीर के 2 जिले गांदरबल और बांदीपोरा को ऑरेंज जोन में रखा गया है. वहीं जम्मू संभाग के जम्मू, उधमपुर, कठुआ, सांबा, रियासी, पुंछ और राजौरी को और ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है वहीं डोडा और किश्तवाड़ जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है.
बता दें कि अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना का संक्रमण हो चुका है. यहां अब तक 4087 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जिसमें से अब तक 1216 संक्रमितों का इलाज सफल रहा है. वहीं 41 लोगों ने कोरोना के संक्रमण से अपनी जान गंवाई है. वर्तमान में 2830 मरीज कोरोना सं संक्रमित हैं.
यह भी पढ़ेंः मुंबईः सोनू सूद ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात, आदित्य ठाकरे भी रहे मौजूद, 'अब शांत हुआ मामला' सोशल मीडिया पर छाई अमित शाह की वर्चुअल रैली, बीजेपी का दावा- 14 लाख लोगों ने फेसबुक पर देखा