नई दिल्ली: कोरोना का कोहराम भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लगातार कड़े आदेश सरकार की ओर से जारी किए जा रहे हैं. रेल मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि 31 मार्च तक के लिए देश की सारी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा मुंबई लोकल और कोलकाता मेट्रो का भी संचालन इस दौरान बंद रहेगा. इससे पहले आज देश में जनता कर्फ्यू के चलते भी ट्रेनों को रद्द किया गया था.


सवारी वाली सारी ट्रेनें रद्द, मालगाड़ी चलती रहेंगी
31 मार्च तक के लिए सारी रेलगाड़ियों को रद्द करने का आदेश रेल मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है. इस दौरान सिर्फ मालगाड़ियां चलती रहेंगी. पहले रेलवे विचार कर रहा था कि 25 मार्च तक ट्रेनों को कैंसल का जाएगा, लेकिन ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से यह फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि लगातार प्रधानमंत्री भी कोरोना से जुड़े मसलों पर नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल जो ट्रेनें अभी रास्ते में हैं वो अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच कर रुक जाएंगी. इसके बाद यह ट्रेनें 31 मार्च तक के लिए नहीं चलाई जाएंगी. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर पुणे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रेलवे स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.


मुंबई लोकल भी 31 मार्च तक बंद


इसके अलावा मुंबई की लोकल ट्रेनों को भी 31 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है. यह फैसला कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर लिया गया है. वहीं कोलकाता मेट्रो को भी आज रात से 31 मार्च तक के लिए बंद करने का आदेश जारी हुआ है.


पंजाब, राजस्थान और ओडिशा हुए लॉकडाउन
आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए पंजाब औऱ राजस्थान को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं ओडिशा के 12 शहरों को लॉकडाउन करने की खबर है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित लोग हैं. देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर आज 341 हो गई है. वहीं देश में आज दो लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई है. देश में अब कोरोना के चलते कुल 6 मौत हो गई हैं. आपको बता दें कोरोना से बचाव को लेकर पीएम मोदी की अपील के बाद आज देश में जनता कर्फ्यू जारी है.