कोरोना वायरस: CM अमरिंदर सिंह ने कहा- लॉकडाउन बढ़ाना है या नहीं इसपर आज शाम करेंगे फैसला
कोरोना वायरस को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि राज्य में 18 लोग तब्लीगी जमात लापता है. वहीं उन्होंने कहा कि लॉकडाउन 15 अप्रैल के बाद बढ़ाना है कि नहीं इसपर आज शाम फैसला करेंगे.
नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंदर सिंह ने कहा है कि राज्य में 18 लोग तब्लीगी जमात के ऐसे हैं जिनका कोई पता नहीं है. उन्होंने कहा है कि तब्लीगी जमात से 651 लोग पंजाब आए थे. उनमें से 633 को ट्रेस कर लिया गया है जबकि करीब 18 लोगों का पता नहीं चल पाया है. जमात में से अब तक 481 की जांच हुई उनमें से 27 पॉजिटिव मिले हैं.
अमरिंदर सिंह ने कहा है कि कुल मिला कर अब तक राज्य में 132 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. हालात काबू में हैं. विदेश आए ज्यादातर लोगों का कोरेन्टीन पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में लॉक डाउन कोई भी सरकार नहीं हटा सकती. मरीजों की संख्या बढ़ी है. इसे देखते हुए लॉक डाउन खत्म करना यानि इंफेक्शन बढ़ाने वाली बात होगी. हम आज कैबिनेट मीटिंग के बाद लॉकडाउन के बारे में घोषणा करेंगे.
बता दें कि कोरोना वायरस के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6412 है. पिछले 72 दिनों में ही भारत का आंकड़ा 6 हजार के पार पहुंच गया है.
देश में इस समय कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 6412 पर पहुंच गई है. इनमें से एक्टिव पेशेंट की संख्या 5709 है और कुल 199 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो चुकी है. हालांकि 503 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं.