नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में भी लॉकडाउन कर दिया गया है. इस बीच सरकार ने लोगों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. दिल्ली सरकार ने लोगों से दहशत में ना आने की अपील करते हुए बताया है कि आवश्यक सामानों की सप्लाई बाधित नहीं होगी. बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल अनिल बैजल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में लॉकडाउन से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की गई.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘’जितनी भी जरूरी सुविधाएं देने वाले लोग हैं वो 1031 नंबर पर फोन कर अपना ई पास ले सकते हैं. जिन फैक्ट्री वालों को अपने कर्मियों के लिए पास चाहिए वो भी इस प्रक्रिया की मदद से ले सकते हैं.’’
लॉकडाउन में ई-पास लेकर खोलना होगा दुकान
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल अनिल बैजल ने बैठक के बाद बताया कि सरकार जरूरी सामानों की कमी नहीं होने देगी. दैनिक उपभोग की वस्तुओं वाली दुकानें खुली रहेंगी. 21 दिन के लिए लॉकडाउन की अवधि में कोई भूखा ना सोए इसका भी ख्याल रखा जाएगा. लॉकडाउन के बीच अगर किसी को दुकान खोलना है तो इसके लिए ई-पास लेना अनिवार्य होगा. जरूरी सेवाओं, वस्तुओं से जुड़े लोगों को ई-पास मुहैया कराया जाएगा.
1031 नंबर पर या डीसीपी दफ्तर से मिलेगा पास
ई-पास हासिल करने के लिए 1031 नंबर पर फोन कर डिटेल्स देनी होगी. डिटेल्स और लोकेशन के आधार पर फोन करनेवाले शख्स को एक व्हाट्सएप नंबर मिलेगा. उसके बाद संबंधित शख्स को व्हाट्सएप पर अपनी डिटेल्स देनी होगी. फिर उसे उसके व्हाट्सएप नंबर पर ई-पास जारी कर दिया जाएगा. इसके अलावा जिले के डीसीपी दफ्तर से भी पास हासिल किया जा सकता है. आवश्यक सेवाएं और वस्तुओं के काम में लगे लोग एक फॉर्म पर जरूरी जानकारी भर कर पास हासिल कर सकते हैं. पास हासिल करनेवालों को अपने साथ सेवा से संबंधित पहचान पत्र रखना जरूरी होगा. लॉकडाउन के दौरान अगर किसी को कोई शिकायत है तो पुलिस को 2346 9536 नंबर पर फोन किया जा सकता है.
कोरोना का खतरा, आपके मोबाइल, लेपटॉप और कंप्यूटर पर क्यों है? जानिए इस रिपोर्ट में
कोरोना संक्रमण के बीच महाराष्ट्र से आई अच्छी खबर, पुणे के पांच मरीज हुए ठीक