लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. योगी आदित्यनाथ सरकार के एक और मंत्री संक्रमण के शिकार हो गए हैं. आगरा छावनी के विधायक व प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ. जी.एस. धर्मेश कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद बताया कि उन्हें हल्का सा बुखार था. अपना कोविड टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वह आगरा के एक निजी अस्पताल में आइसोलेट हैं.


उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग में मंत्री डॉक्टर जीएस धर्मेश ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने जांच कराई थी, जिसके बाद सामने आए रिजल्ट में वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने अपील की है कि उनके संपर्क में आए सभी लोग कोरोना संक्रमण की जांच करा लें साथ ही कुछ समय के लिए आइसोलेशन में चले जाएं.


यूपी सरकार के अभी तक एक दर्जन से ज्यादा मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ़ धर्मेश के अलावा अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह, पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण व होमगार्ड्स मंत्री चेतन चौहान की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.


ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल मरीजों की संख्या 36,91,167 हो गई है. इसमें 7,85,996 एक्टिव केस हैं, 28,39,883 ठीक हो गए हैं और कुल 65,288 लोगों की मौत हो गयी है. संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों और मौत की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है.


इसे भी पढ़ेंः
उज्जैन महाकाल मंदिर के संरक्षण के लिए SC ने जारी किए कई निर्देश, श्रद्धालुओं को नहीं होगी शिवलिंग पर लेप की अनुमति


राजनाथ सिंह के बेटे और BJP विधायक पंकज सिंह कोरोना वायरस से हुए संक्रमित