जामिया मिल्लिया इस्लामिया में लगेगा कोरोना एंटीजन टेस्ट कैंप, छात्र, कर्मचारी और उनके आश्रितों की होगी जांच
हर दिन 100 से 150 लोगों का टेस्ट किया जाएगा. टेस्ट के लिए आने वाले लोगों को खुद के साथ एक वैध पहचान पत्र लाना होगा.
![जामिया मिल्लिया इस्लामिया में लगेगा कोरोना एंटीजन टेस्ट कैंप, छात्र, कर्मचारी और उनके आश्रितों की होगी जांच Coronavirus antigen test camp to be held in Jamia Millia Islamia ANN जामिया मिल्लिया इस्लामिया में लगेगा कोरोना एंटीजन टेस्ट कैंप, छात्र, कर्मचारी और उनके आश्रितों की होगी जांच](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/27010938/jamia.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया का डॉ एमए अंसारी हेल्थ सेंटर, कोविड-19 के हालात के चलते अपने छात्रों, कर्मचारियों और उनके आश्रितों की सेहत से सरोकार जताते हुए, दिल्ली स्वास्थ्य सेवाओं से मिलकर कोरोना (एंटीन) टेस्ट सेंटर आयोजित कर रहा है. यह टेस्ट सेंटर यूनिवर्सिटी कैंपस में 22 और 23 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू होगा. हर दिन 100 से 150 लोगों के टेस्ट किए जाएंगे.
शनिवार, 22 अगस्त को जामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) और कैंपस में रह रहे अन्य छात्रों के टेस्ट होंगे. रविवार 23 अगस्त को यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों और उनके आश्रितों के कोरोना (एंटीजन) टेस्ट होंगे. सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक टेस्ट कराने के लिए आने वाले सभी लोगों को अपने साथ आधार कार्ड या वैध पहचान पत्र लाने होंगे.
यूनिवर्सिटी ने डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू) को विश्वविद्यालय के कोरोना मुद्दों के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है. उन्हें डीन, फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री और असिस्टेंट रजिस्ट्रार, एडमिनिस्ट्रेशन ब्रांच, कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर के रूप में मदद करेंगे.
आपदा प्रबंधन अधिनियम के दिशानिर्देशों के मुताबिक क्वॉरन्टीन, कोरोना संक्रमण की रिपोर्टिंग, आवासीय कल्याण संगठनों के साथ समन्वय और सोशल डिस्टन्सिंग जैसे मामलों को नोडल अधिकारी देखेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)