Coronavirus: देश में 24 घंटों में आए करीब 70 हजार नए मामले, रिकवरी रेट 74.69%, मृत्यु दर हुई 2 फीसदी से कम
ICMR के मुताबिक, 21 अगस्त तक कोरोना वायरस के कुल 3 करोड़ 45 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है.
![Coronavirus: देश में 24 घंटों में आए करीब 70 हजार नए मामले, रिकवरी रेट 74.69%, मृत्यु दर हुई 2 फीसदी से कम Coronavirus: Around 70 thousand new cases in 24 hours in the country, recovery rate 74.69%, death rate is less than 2 percent Coronavirus: देश में 24 घंटों में आए करीब 70 हजार नए मामले, रिकवरी रेट 74.69%, मृत्यु दर हुई 2 फीसदी से कम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/02035946/Coronavirus-1-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 से एक दिन में रिकॉर्ड 63,631 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 74.69 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 1.87 प्रतिशत रह गई है. देश में जहां कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 30 लाख पार करने के करीब पहुंच गई है तो वहीं स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 22,22,577 हो गई है.
मंत्रालय ने बताया- कैसे बढ़ा रिकवरी रेट मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण के कुल मामलों में से 23.43 प्रतिशत का इलाज चल रहा है. मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़ने और अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दिये जाने के साथ ही स्वस्थ होने की दर 74.69 प्रतिशत पहुंच गई है. इससे मृत्यु दर भी घटी है और 1.87 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि जांच बढ़ाने, कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के संपर्क में आये लोगों का जल्द पता लगाकर और प्रभावशाली ढंग से इलाज किये जाने से ऐसा संभव हो पाया है.
मृत्यु दर में गिरावट राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिर कर 1.87% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 23% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 75% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.
भारत ने एक दिन में 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच का अभूतपूर्व स्तर पार किया रोजाना कोविड-19 की जांच बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखते हुए भारत ने एक दिन में 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर लिया है और अब तक देश में कुल 3.4 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जांच में व्यापक बढ़ोतरी हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 29 लाख 75 हजार 701 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 55,794 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 97 हजार हो गई और 22 लाख 22 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है.
Coronavirus: पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 14492 नए केस, 20 अगस्त को भी इतने ही मामले आए थे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)