नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि आज सुबह तक दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 120 केस रिपोर्ट किए गए. इस वायरस की वजह से कुल 776 लोग दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं. इसमें से 112 पॉजिटिव हैं, बाकी संक्रमित हो सकते हैं और उनका टेस्ट किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि 536 लोग जिन्हें निजामुद्दीन मरकज से बाहर लाया गया था, को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 1810 लोगों को आइसोलेशन/क्वॉरन्टीन में रखा गया है. कुल 2346 लोगों को मरकज से बाहर लाया गया है.


इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 112 पॉजिटिव केस में से एक मरीज ही वेंटिलेटर पर है और दो लोगों को ऑक्सीजन का सपोर्ट दिया गया है. 109 लोगों की हालत स्थिर है. उन्होंने कहा, ‘’हमें बताया गया है कि पीपीई और टेस्टिंग किट की कमी है. हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि आवश्यक पीपीई को जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाएं.’’


इसके आगे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया, "मैंने आज डॉक्टरों, नर्सों और सैनिटरी कर्मचारियों के साथ बातचीत की. मैंने सभी की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया. वे हमारे लिए अपने जीवन को खतरे में डाल रहे हैं. भगवान न करे, अगर उनके साथ कुछ भी होता है, तो उनके परिवार को अनुग्रह राशि के रूप में एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे."


केजरीवाल ने बताया कि हमने दैनिक आधार पर फाइल स्टार होटलों से डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों के लिए भोजन की व्यवस्था की है. जो लोग घर लौटने में असमर्थ हैं, उनके लिए हमने फाइव स्टार होटलों में ठहरने के लिए कमरों की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि 3500 कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को दिल्ली सरकार की तरफ से पांच हजार रुपये मिल चुके हैं. हमने उनके बैंक अकाउंट में ये राशि जमा की है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कोरोना संदिग्धों के सेलफोन लोकेशन पर नज़र रख रहे हैं. संदिग्ध व्यक्ति से संपर्क करने वाले सभी लोगों को ट्रैक किया जा रहा है और उन्हें क्वॉरन्टीन किया जा रहा है. 11084 फोन नंबर पहले ही पुलिस को सौंप दिए गए थे और आज 14,345 नंबर यह पता लगाने के लिए भेजा जाएगा कि क्या वे क्वॉरन्टीन का पालन कर रहे हैं. आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.