नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन 21 इलाकों में जहां कोरोना वायरस के केस पाए गए हैं, वहां कंटेनमेंट एक्सरसाइज (रोकथाम के उपाय) किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन इलाकों को पूरी तरह से सील किया जाएगा और यहां रहने वाले लोग होम क्वॉरन्टीन में रहेंगे. जरूरी सामानों को लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कुल 669 केस सामने आ चुके हैं और नौ लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 21 लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं.
21 हॉटस्पॉट इलाकों में शुरू होगा ऑपरेशन SHIELD
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन 21 हॉटस्पॉट का पता लगाया है उन इलाकों में दिल्ली सरकार ऑपरेशन शील्ड शुरू करेगी. इसके तहत एरिया की सीलिंग(S), होम क्वॉरन्टीन (H), संक्रमित मरीजों का आइसोलेशन (I), जरूरी सेवाएं (E), लोकल सैनिटाइजेशन(L) और डोर टू डोर(D) सर्वे शामिल है.
घर से मास्क पहन कर ही निकल सकते हैं- मुख्यमंत्री
केजरीवाल ने कहा कि मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. उन्होंने कहा, "अगर सभी लोग मास्क पहनना शुरू कर दें तो कोरोना के संभावित खतरे को कम किया जा सकता है. इसलिए दिल्ली सरकार ने दूसरे देशों से सीख कर कल से सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. लोग घर से बाहर केवल मास्क पहन कर ही निकल सकते हैं.’’
सफदरजंग के दो डॉक्टरों के साथ बदसलूकी करने वाले गिरफ्तार- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि सफदरजंग अस्पताल के दो डॉक्टरों के साथ बदसलूकी करने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा, ‘’कल सफदरजंग अस्पताल के दो डॉक्टरों से बदसलूकी की गई क्योंकि वे कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे हैं. यह अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैंने इस बारे में एलजी से बात की और उन्होंने मुझे सूचित किया कि दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आज जो डॉक्टर्स और नर्सेज काम कर रहे है वो अपनी ज़िंदगी दांव पर लगाकर हमारी ज़िंदगी बचा रहे है.’’
जिनके पास राशन कार्ड नहीं उन्हें भी दे रहे हैं राशन- मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘’71 लाख लोगों को हम फ्री राशन दे रहे हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं था उन्हें भी अब हम राशन दे रहे हैं. स्कूलों में टीचर्स और प्रिंसिपल राशन बांट रहे हैं, मैं उन सबका धन्यवाद करना चाहता हूं. सब लोग शांति बनाए रखें, सबको राशन मिलेगा.’’