नई दिल्ली: भारत समेत दुनिया भर में इस वक्त कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी मानव जाति जंग लड़ रही है. भारत में भी केंद्र और राज्य सरकारें हर संभव प्रयास कर रही है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में जल्द गिरावट आए. इसपर काबू पा लिया जाए.
अब देश की राजधानी दिल्ली से एक अच्छी खबर आई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोई नया केस नहीं आया.
केजरीवाल ने एक खबर ट्वीट करते हुए लिखा,'' पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोई नया केस नहीं आया. 5 लोग इलाज करवाकर जा चुके हैं. अभी खुश नहीं होना. अभी सबसे बड़ी चुनौती है किसी भी अवस्था में स्थिति को बेक़ाबू नहीं होने देना. इसमें आप सबका सहयोग चाहिए.''
बता दें कि अस वक्त भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 511 है.जिसमें 10 लोगों की मौत हो चुकि है.