नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इस वायरस से बचने के तरीकों के बारे में भी लोगों को अवगत कराया जा रहा है. कोरोना से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर सबसे जरूरी बताए जा रहे हैं. इसको देखते हुए मास्क और सैनिटाइजर की बाजार में कमी पड़ने लगी है.
वहीं योग गुरू बाबा रामदेव ने सस्ता सैनिटाइजर बनाने का नुस्खा बताया है. इस नुस्खे के जरिए आप घर में ही सैनिटाइजर बना सकते हैं. बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने बाजार में मिल रहे महंगे सैनिटाइजर का विकल्प सुझाया है. रामदेव के मुताबिक एक लीटर पानी में 100 ग्राम नीम के पत्ते और 10 पत्ते तुलसी के डालकर उबाल लें. जब 750 एमएल पानी रह जाए तब उसे छानकर एक बरतन में निकाल लें. अब 10 ग्राम फिटकरी और 10 ग्राम कपूर का महीन पाउडर बनाकर इस पानी में घोल लें और कपड़े से छान कर शीशियों में भर लें.
बाबा रामदेव ने बताया कि घर में बनाया गया ये सैनिटाइजर लगाने से हाथों और चेहरे की सुरक्षा होगी. साथ ही ये बाजार के मुकाबले बेहद सस्ता और असरदार है. ऐसे में जब बाजार में सैनिटाइजर की कमी हो गई है और बाजार में नकली सैनिटाइजर भी मिल रहे हैं ऐसे में ये घर का बना हुआ सैनिटाइजर काफी महत्वपूर्ण साबित होगा.
वहीं अगर कोरोना वायरस की बात करें तो ये वायरस (Covid-19) लगातार दुनियाभर में अपना कहर बरपा रहा है. कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा हर दिन लगातार तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में 321 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई. अगर अब तक हुई मौतों की बात करें तो यह आंकड़ा 5000 के करीब पहुंच गया है. कोरोना से अब तक 4,973 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: दुनिया भर में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 321 लोगों की मौत, आंकड़ा 5000 के करीब
Coronavirus से निपटने के लिए दिल्ली सरकार खाली फ्लैट्स में लगा रही बेड, आइसोलेशन में रखे जाएंगे मरीज