नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने आज बड़े आदेश जारी कर दिए. दुनियाभर में फैल रहे इस वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सबसे बड़ा फैसला लिया है कि 22 मार्च से अगले एक हफ्ते तक भारत में विदेशी विमानों के आने पर पाबंदी लगा दी गई है.
यही नहीं सरकार ने राज्य सरकारों को ये भी निर्देश दिया है कि 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को घर पर ही रहने के निर्देश दिए जाएं. केवल जनप्रतिनिधि, सरकारी मुलाजिम और मेडिकल सेवाओं से जुड़े लोग ही घरों से निकले.
साथ ही ये हिदायत भी दी गई है कि 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घरों मे ही रखा जाए. रेलवे समेत सिविल एवियेशन सेक्टर से कहा गया है कि छात्रों, दिव्यांगजनों और मरीजों को छोड़कर सभी तरह के रियायती पासेस पर पाबंदी लगा दी जाए.
राज्य सरकारों से कहा गया है कि एसेंशियल सर्विसेज और इमरजेन्सी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में और खासकर निजी क्षेत्रों में 'वर्क फ्राम होम' कि व्वस्था की जाए. साथ ये आदेश भी दिया गया कि केन्द्रीय सरकार के ग्रूप बी और सी कर्मचारी केवल ऑल्टरनेट हफ्तों में ही दफ्तरों में आए और काम के समय भी अलग अलग निर्धारित किए जाएं.