नई दिल्लीः देशभर में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. वहीं केंद्र के साथ- साथ राज्य सरकारें इससे निपटने का इंतजाम कर रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना संक्रमित के होम आइसोलेशन की व्यवस्था की गई थी. इसी क्रम में बिहार सरकार ने बड़ा फैसला किया है.


बिहार के स्वास्थ्य सचिव उमेश सिंह कुमावत की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई है. गाइडलांइस में कहा गया है कि संक्रमित व्यक्ति के घर में सेल्फ आइसोलेशन और अन्य परिवार के सदस्यों को क्वारंटीन करने की सुविधा होने पर ही संक्रमित को होम आइसोलेशन की सुविधा दी जाएगी.


राज्य में होम आइसोलेशन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उमेश सिंह कुमावत ने सभी जिलों के डीएम और सिविल सर्जन को गाइडलाइंस भी जारी कर दिए हैं. प्रधान सचिव उमेश सिंह कुमावत के अनुसार यह भी कहा गया है कि होम आइसोलेशन के दौरान संक्रमित व्यक्ति को नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की देखभाल करनी होगी. वहीं किसी भी तरह से संक्रमण का लक्षण मिलने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना होगा.


बता दें कि देश के साथ ही साथ बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अभी हाल ही में बिहार में एक शादी समारोह के दौरान दुल्हे की मौत हो गई. वहीं शादी में शामिल हुए लोगों में 100 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं. देशभर में अबतक 7 लाख से ज्यादा संक्रमित लोग सामने आ चुके हैं. कोरोना का संक्रमण का सिलसिला काफी तेजी से बढ़ रहा है.


कोरोना के संक्रमण से अबतक 439947 संक्रमित लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं वहीं 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वर्तमान में देशभर में 259557 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है.


बिहार में अबतक कुल 12125 लोगों में कोरोना का संक्रमण देखने को मिला है. वहीं कोरोना की वजह से अब तक यहां 97 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. बिहार में अभी तक 8920 संक्रमित लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं वर्तमान में 3031 संक्रमितो का इलाज चल रहा है.


इसे भी देखेंः
नक्शा विवाद: भारत के पक्ष में नेपाल की सांसद ने दिया था बयान, अब पार्टी ने किया निष्कासित


पुलवामा हमला: NIA ने सातवें आरोपी बिलाल अहमद को किया गिरफ्तार, आतंकियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने का है इल्ज़ाम