ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती कराए गए
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नई दिल्ली: बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दोनों को इलाज के लिए दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी लोगों ने बताया कि गले में खराश और बुखार की चपेट में वह और उनकी मां आ गईं. जिसके बाद सोमवार को ही साकेत स्थित अस्पताल में डॉक्टरों के कहने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां भर्ती हो गईं.
आज दूसरे दिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने ट्वीट कर सिंधिया और उनकी माताजी के जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना की है.
श्री @JM_Scindia जी, पूज्य माताजी और आपके अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर से आपके और माताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 9, 2020
सिंधिया के घर कोरोना कहां से आया ये जानने के लिये कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.सिंधिया बीजेपी की ओर से राज्यसभा के उम्मीदवार हैं जिसका मतदान 19 मई को होना है. भोपाल में नामांकन भरने के बाद से सिंधिया दिल्ली में ही हैं.