नई दिल्ली: सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं और उनका इलाज चल रहा है. कनिका कपूर के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह ने खुद को आइसोलेशन में रखा है. दरअसल, दोनों ही नेता लखनऊ में एक पार्टी में गए थे और इस पार्टी में कनिका कपूर भी मौजूद थीं.
वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा, ''कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी. कनिका कपूर, जो कि #Covid19 संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं. सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं.''
इन नेताओं ने भी किया आइसोलेट
यही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कांग्रेस के नेता जितिन प्रसाद, अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने भी ख़ुद को आइसोलेट (पृथक) किया है. दोनों नेता पार्टी में थे, जहां कनिका कपूर भी मौजूद थीं.
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट कर कहा, ''कल एक कार्यक्रम में मैं मौजूद थी. उस कार्यक्रम में सहयोगी सांसद श्री दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे. सावधानी के तौर पर मैं सेल्फ़ आइसोलेसन में जा रही हूं सरकार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशो का पालन करूंगी.''
वहीं टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है, डेरेक एक कार्यक्रम में दुष्यंत के बगल में बैठे थे. यही नहीं दीपेन्द्र हुड्डा ने भी संसद में दुष्यंत सिंह के साथ खाना खाया था जिसके बाद हुड्डा ने खुद को सेल्फ़ आइसोलेशन में रखा है.
दरअसल, COVID 19 से संक्रमित लोगों के काफी नजदीक आने से फैलता है. पार्टी में आम तौर लोग एक दूसरे से मिलते हैं. यही वजह है कि जिन लोगों ने पार्टी में शिरकत की थी सभी खुद को पृथक कर रहे हैं.
कनिका कपूर ने क्या कहा?
इंस्टाग्राम पर गायिका कनिका कपूर ने बताया कि पिछले चार दिनों से उन्हें ‘फ्लू’ के लक्षण थे. उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने अपनी जांच कराई और कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है. मैं और मेरा परिवार अब पूरी तरह से सबसे अलग है और चिकित्सीय सलाह का पालन कर रहे हैं. मैं किन-किन लोगों से मिली यह पता लगाने की प्रक्रिया जारी है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ करीब 10 दिन पहले हवाई अड्डे पर सामान्य प्रक्रिया के तहत मेरी जांच हुई थी और केवल चार दिन पहले ही ये लक्षण दिखे. ’’ गायिका (41) ने लोगों से खुद को स्वयं सबसे अलग करने और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर जांच कराने की अपील भी की.
बता दें कि देश में संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 223 मामलों की पुष्टि हुई है. जिसमें से 23 लोग ठीक हो चुके हैं और चार लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 223 हुई, 6700 लोग निगरानी में रखे गए