नोएडा: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली और एनसीआर में सार्वजनिक जगहों पर लोग बहुत कम पहुंच रहे हैं. रविवार के दिन लोग शॉपिंग मॉल, सिनेमाघरों में खचाखच भरे होते थे, लेकिन अब सिर्फ चुनिंदा लोग ही दिख रहे हैं.
शॉपिंग मॉल्स में साफ-सफाई का बहुत खयाल रखा जा रहा है, ताकि वायरस न फैले. ग्रेटर नोएडा के वेनिस मॉल में अमूमन शानिवार और रविवार को लोगों का हुजूम होता था, लेकिन अब मॉल में ज़्यादा लोग नहीं पुहंच रहे हैं.


ग्रेटर नोएडा के वेनिस मॉल में एंट्री पर सिक्योरिटी गार्ड अंदर जाने वाले हर शख्स की एक छोटी स्कैनर मशीन से बॉडी टेंपरेचर चेक कर रहे हैं. एंट्री गेट पर रखे सैनिटाइजर से हाथ सैनिटाइज़ करने के बाद ही लोगों को मॉल के अंदर एंट्री मिल रही है. मॉल के एंट्री और एग्जिट गेट खोल दिए हैं, ताकि गेट पर हाथ लगने से इन्फेक्शन न फैले. एबीपी न्यूज़ की टीम जब मॉल पुहंची तो पहले हमारा टेम्परेचर चेक किया गया और उसके बाद ही मॉल में एंट्री मिली.


मॉल प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और खास एहतियात बरत रहा है. मॉल के मालिक सत्येंद्र भसीन ने बताया, "लोगों को चेक करने के बाद ही मॉल में एंट्री दे रहे हैं. जिसका बॉडी टेम्परेचर ज्यादा है उसको एंट्री नहीं दे रहे हैं. उनको कहा जा रहा हैं कि प्रॉपर चेकअप करवाएं. जगह-जगह सैनिटाइजर रखे हैं. पूरा स्टाफ मास्क लगा रहा है और पूरे मॉल को भी अच्छी तरह से सैनिटाइज़ किया जा रहा है. भीड़ और लोगों पर तो काफी असर हुआ है. कुछ हफ्ते पहले और अब में काफी अंतर है. रविवार के दिन तो बहुत लोग आते थे, लेकिन आज लोग बहुत कम हैं."


वेनिस मॉल में गोंडोला राइड सबसे ज्यादा लोगों को आकर्षित करती है. जिस गोंडोला राइड को करने के लिए शनिवार और रविवार के दिन लंबी कतारें होती थीं और दिन में 150- 200 राइड होती थीं, तो वहीं अब लोग गोंडोला राइड के लिए भी नहीं पहुंच रहे हैं. अब 40-50% सेल कम हो गई है. सेल ड्रॉप डाउन हो गई है. इसका असर मॉल पर हो रहा है. मॉल में ज्यादातर लोग मास्क लगाए हुए मिले.


Coronavirus: केरल में 19 लोग हिरासत में तो उत्तराखंड में कोरोना महामारी घोषित, जानिए किस राज्य में क्या हलचल 


कोरोना के कारण घाटी में ठप हो रहा ट्रांसपोर्ट, यात्रा करने से बच रहे लोग