चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए. बुधवार को यहां एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 302 नए मामले सामने आए है. इन नए मामलों में से 229 राज्य के तीन सबसे अधिक प्रभावित जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में पाए गए हैं.


हरियाणा में 2954 हुई मरीजों की संख्या


राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि गुरुग्राम में अकेले कोरोना वायरस के 132 नए मामले मिले. इससे एक दिन पहले, मंगलवार को हरियाणा में 296 नए मामले सामने आए थे. 302 नए मामलों के साथ ही हरियाणा में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 2,954 हो गए जबकि अकेले गुरुग्राम में कुल मामले 1,195 हो गए हैं.


इन जिलों में सामने आए केस


राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों में से 69 मामले फरीदाबाद से, 28-28 मामले सोनीपत और नरनौल से, 10 करनाल से, आठ-आठ मामले अंबाला और हिसार से, सात रोहतक से, छह नूह से, एक-एक कैथल, कुरुक्षेत्र, भिवानी, फतेहाबाद, पानीपत और पंचकूला से सामने आए हैं.


ठीक होने की दर में आई कमी


प्रदेश में ऐसे मरीजों की संख्या 1,842 है जिनका अभी इलाज चल रहा है, जबकि 1089 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 23 है. इस वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही राज्य में ठीक होने की दर रविवार को 50.12 प्रतिशत से कम होकर 36.87 प्रतिशत हो गई.


ये भी पढ़ें


कोरोना काल में PPE बना मुसीबत, AIIMS में नर्सों का प्रदर्शन, ड्यूटी के घंटे कम करने की मांग

असम: बाढ़ के हालात में थोड़ा सुधार, 11 जिलों के 2 लाख 72 हजार लोग प्रभावित, मरने वालों की संख्या 10 हुई